TRENDING TAGS :
Lucknow Video Viral: लखनऊ के महानगर स्थित चाइनीज़ रेस्टोरेंट के मालिक को नशे में धुत ग्राहक ने जड़ा थप्पड़, CCTV में कैद हुई मारपीट की वारदात
Lucknow Crime News: महानगर थाना क्षेत्र में स्थित एक चाइनीज रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और मालिक के साथ मारपीट की वारदात सामने आई।
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में बीते मंगलवार की देर रात महानगर थाना क्षेत्र में स्थित एक चाइनीज रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और मालिक के साथ मारपीट की वारदात सामने आई। बताया जाता है कि नशे में पहुंचे एक ग्राहक ने पहले रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ कहासुनी की , जिसके बाद बढ़े विवाद के बीच ग्राहक ने रेस्टोरेंट मालिक को थप्पड़ जड़ दिया। रेस्टोरेंट में हुई मारपीट की घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। हालांकि, मामले में महानगर पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया है।
खाना खाने के बाद ग्राहक ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से की थी अभद्रता
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के महानगर इलाके में चुंग फा रेस्टोरेंट रेस्टोरेंट संचालित होता है, जिसका संचालन सेक्टर-बी महानगर के रहने वाले लियोंग चुंग करते हैं। लियोंग चुंग ने बताया कि बीते मंगलवार देर रात समर्थ गोयल नाम का एक व्यक्ति नशे में धुत होकर आया और खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट स्टाफ को गाली देने लगा। कर्मचारियों की ओर से जब उसे गाली देने को मना किया गया तो वह भड़कने लगा।
कहासुनी के बाद रेस्टोरेंट मालिक को जड़ा थप्पड़, पीड़ित पहुंचा थाने
कर्मचारियों से हो रही कहासुनी के बाद आरोपी युवक रेस्टोरेंट के संचालक लियोंग चुंग के पास पहुंचा और देखते ही देखते उन्हें दो थप्पड़ मार दिए। इस घटना के बाद पीड़ित महानगर थाने पहुंचा और थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक पर हमला करने वाले आरुई युवक पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए BNSS , 170, 126, 135 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।