×

Lucknow News: मलिन बस्ती में रह रहे रोहंगिया और बंगालदेशी को तलाशने के लिए पहुंची डूडा की टीम

Lucknow News: रोहंगिया और बंगालदेशी को तलाशने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ सर्वे करने पहुंचे। इसके साथ-साथ मलिन बस्ती में अस्थाई रूप से रह रहे लोगो के सत्यापन के लिए डूडा के अफसरों ने मलिन बस्ती के लोगों का पहचान पत्र देखा और पूछताछ किया।

Durgesh Bhatt
Published on: 2 Jun 2023 12:43 AM IST
Lucknow News: मलिन बस्ती में रह रहे रोहंगिया और बंगालदेशी को तलाशने के लिए पहुंची डूडा की टीम
X
(Pic: Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित डालीबाग बहुखंडी मलिन बस्ती में रह रहे रोहंगिया और बंगालदेशी को तलाशने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ सर्वे करने पहुंचे। इसके साथ-साथ मलिन बस्ती में अस्थाई रूप से रह रहे लोगो के सत्यापन के लिए डूडा के अफसरों ने मलिन बस्ती के लोगों का पहचान पत्र देखा और पूछताछ किया।

मलिन बस्ती के वाशिंदो को मिलेगा आवास

आपको बता दें बटलर झील के आसपास संख्या में लोग मलिन बस्ती में रह रहे हैं। इन सभी वाशिंदो को पात्रता के आधार पर आवास दिए जाएंगे। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने इस संबंध में निरीक्षण के बाद निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि इसके अलावा 1090 चौराहा और बालू अड्डा के करीब भी मलिन बस्तियां मौजूद हैं। इन बस्तियों में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते हैं। ऐसे में इन लोगों को प्रधानमंत्री अवास योजना शारदा नगर और आश्रय योजना पारा में स्थापित किया जाएगा।

विभिन्न स्थानों पर मौजूद है 100 से अधिक मलिन बस्तियां

इसके लिए डूडा, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA), नगर निगम और राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 से अधिक मलिन बस्तियां मौजूद हैं। जहां बड़ी मलिन बस्तियां हैं वहां डूडा सर्वे का कार्य कराएगा और लखनऊ विकास प्राधिकरण लोगों के लिए आवास का निर्माण करेगा। जैसे इन्दिरा नगर सेक्टर 23 और कुड़ियाघाट मजिल बस्ती में रहने वालों के लिए घर बनाए जाएंगे। इन घरों को मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को आवंटित किया जाएगा।



Durgesh Bhatt

Durgesh Bhatt

Next Story