×

Lucknow Crime: पत्नी के अवैध संबंधों से पति को थी आपत्ति, पत्नी ने प्रेमी उसके भाई और दोस्त संग मिलकर की हत्या, गिरफ्तार

Lucknow Crime: बीते 30 दिसंबर को ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज कॉलोनी निवासी महिला ने केस दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपियों ने देर रात उसके घर में घुसकर पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

Santosh Tiwari
Published on: 1 Jan 2025 9:34 PM IST
Lucknow News ( Photo- Newstrack )
X

Lucknow News ( Photo- Newstrack )

Lucknow Crime: शहर में रिश्तों का कत्ल करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला ठाकुरगंज से सामने आया है। जहां पत्नी ने अपने अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपियों ने बीपी और हार्ट की दवा का ओवरडोज लेने से मौत की अफवाह फैला दी। प्लान था कि बिना पुलिस को सूचित किए अंतिम संस्कार कर देंगे और फिर आराम से रहेंगे। लेकिन बच्चों और पड़ोसियों ने मिलकर सारा खेल उजागर कर दिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी‌, उसके प्रेमी धर्मेंद्र राठौर, अंकित राठौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वैगनआर कार संख्या यूपी 32 यूएन 7630, एक गमछा, रबर के ग्लब्स व एक मोबाइल भी बरामद किया है। घटना में एक आरोपी रंजीत विश्वकर्मा अब भी फरार है। उसकी तलाश में दबिश जारी है।

पत्नी ने छिपाया, बच्चों और पड़ोसियों ने पुलिस को बताया

बीते 30 दिसंबर को ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज कॉलोनी निवासी महिला ने केस दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपियों ने देर रात उसके घर में घुसकर पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। खुलासे के लिए ठाकुरगंज पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। हैरानी की बात यह थी कि हत्या की प्रथम सूचना पत्नी ने पुलिस को नहीं दी। बल्कि बच्चों और पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। तब जाकर पत्नी ने केस दर्ज कराया। इसी बात से पुलिस का शक गहरा गया और पुलिस ने इस पहलू की गहनता से पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस के सवालों का नहीं दे पाई जवाब तो गहराया शक

वारदात के बाद मौके पर ठाकुरगंज पुलिस की टीम पहुंची। साथ ही फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने घटना को लेकर पत्नी से जानकारी जुटाई। पत्नी सवालों के संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाई। पुलिस ने गहराई से पूछताछ की तो पत्नी अपने ही जवाबों में उलझ गई। इससे पुलिस का शक मजबूत हो गया। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस आदि की मदद से भी तफ्तीश शुरू की। सारी कड़ियां जुटाने और सभी संदिग्धों से पूछताछ करने के बाद घटना की असल वजह सामने आ गई। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी पारा थानाक्षेत्र के कुमारपुरम न्यू कॉलोनी निवासी उसके प्रेमी धर्मेंद्र राठौर, उसके भाई अंकित राठौर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में शामिल रंजीत विश्वकर्मा नाम का एक आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बुधवार को पत्नी समेत उसके प्रेमी एवं भाई को पुलिस ने जेल भेज दिया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story