TRENDING TAGS :
Lucknow News: शहर में बढ़े प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल, इन इलाकों का AQI स्तर चिंताजनक
Lucknow News: दिवाली के बाद शहर के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी (AQI) स्तर काफी अधिक बढ़ गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्तर के बढ़ जाने के कारण हवा दमघोटू होती जा रही है।
Lucknow News: राजधानी में दिवाली के बाद प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है। इससे पूरे शहर में धुंध छाई हुई है। दिवाली से पहले ही कुछ इलाकों में हवा जहरीली थी। अब दिवाली पर हुई आतिशबाजी के चलते हालत बद से बदतर हो गए हैं। सबसे अधिक स्मॉग सुबह के समय देखने को मिला।
कई इलाकों में बढ़ा AQI स्तर
दिवाली के बाद शहर के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी (AQI) स्तर काफी अधिक बढ़ गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्तर के बढ़ जाने के कारण हवा दमघोटू होती जा रही है। शनिवार की सुबह पूरे लखनऊ में धुंध छाई रही। चौक, अलीगंज, तालकटोरा, आलमबाग सहित कई अन्य क्षेत्रों में प्रदूषण बढ़ गया है।
तालकटोरा क्षेत्र का AQI सबसे खराब
लखनऊ के कई क्षेत्रों का एयर क्वालिटी बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। इसमें सबसे ज्यादा अधिक AQI स्तर तालकटोरा क्षेत्र का दर्ज किया गया है। यहां इंडस्ट्रियल एरिया होने के चलते प्रदूषण काफी बढ़ गया है। जिससे आस पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन इलाकों का स्तर भी चिंताजनक
पूरे शहर में जहरीली हवा फैली हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को बिना किसी काम के घर से बाहर न जाने कि सलाह दी है। तालकटोरा क्षेत्र के अलावा लालबाग क्षेत्र का भी AQI स्तर चिंताजनक है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को 312 दर्ज किया गया है। कुकरैल क्षेत्र में 244 जबकि गोमतीनगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 156 दर्ज किया गया है।