×

UP News: 80 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार जल्द करेगी बकाया भुगतान

UP News: अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के 80 हजार से अधिक पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों को जल्द ही बकाया भुगतान किया जाएगा।

Shishumanjali kharwar
Published on: 17 Sept 2024 11:52 AM IST (Updated on: 17 Sept 2024 12:01 PM IST)
up news
X

80 हजार शिक्षकों का होगा बकाया भुगतान (न्यूजट्रैक)

UP News: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के 80 हजार से अधिक पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों को जल्द ही बकाया भुगतान किया जाएगा। बकाया भुगतान के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग मंडल स्तर पर शिविर लगाकर लगभग डेढ़ दशक से अधिक समय से लंबित बकाया धनराशि के भुगतान की व्यवस्था करने जा रहा है। इससे लंबे समय से भुगतान के लिए भटक रहे शिक्षकों को राहत मिलेगी।

वित्त विभाग से लगभग 200 करोड़ की राशि का चार से पांच चरणों में दिये जाने का भरोसा मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रणनीति बनायी है। धन आवंटन के साथ ही विभाग मंडलीय शिविरों में मंडल के तहत जनपदों के पूर्व और वर्तमान शिक्षकों के बकाया का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षक संगठनों ने सरकार के इस कदम की सराहना की है।

अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) कॉलेजों के शिक्षक एसीपी, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति पर मिलने वाली वेतनवृद्धि के भुगतान के लिए लंबे समय से समय-समय पर अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे थे। लेकिन उन्हें कहीं भी राहत नहीं मिली। ऐसे में योगी सरकार ने अब एडेड कॉलेजों के 80 हजार शिक्षकों को राहत देते हुए उनके बकाया भुगतान का निर्णय लिया है। विभाग की ओर से अब चरणबद्ध तरीके से मंडल स्तर पर शिविर का आयोजन होगा।

इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी इस संबंध में बताया कि विद्यालय से लेकर निदेशालय स्तर पर लंबित बकाया भुगतान न होने का मामला शिक्षकों ने कई बार उठाया। इतना ही नहीं यह मुद्दा विधान परिषद में भी उठाया जा चुका है। पूर्व में तीन साल के बकाया अवशेष के भुगतान की व्यवस्था निदेशालय स्तर पर की गयी थी। लेकिन बाद में इसे घटाकर एक साल कर दिया गया। इसी के चलते निदेशालय स्तर पर काफी मामले लंबित हो गये।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story