×

Lucknow News: डंपर की टक्कर से मासूम की मौके पर मौत, परिजन घायल

Lucknow News: हादसे में उसकी मां तबस्सुम और भाई अरहान को भी चोटें आई हैं। हालांकि उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है। जबकि पिता की हालत गंभीर है।

Santosh Tiwari
Published on: 24 Oct 2024 7:19 AM IST
Lucknow News: डंपर की टक्कर से मासूम की मौके पर मौत, परिजन घायल
X

डंपर की टक्कर से मासूम की मौके पर मौत  (photo: social media )

Lucknow News: बुधवार की रात राजधानी लखनऊ के लालबाग इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर के पहिए के नीचे आने से पांच वर्षीय मासूम नम्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता परवेज कुरैशी गंभीर घायल हो गए। हादसे में उसकी मां तबस्सुम और भाई अरहान को भी चोटें आई हैं। हालांकि उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है। जबकि पिता की हालत गंभीर है।

दावत में जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार सदर निवासी परवेज कुरैशी पास के ही एक होटल में काम करते हैं। बुधवार की रात वह अपनी पत्नी तबस्सुम, बेटी नम्र (5) और बेटे अरहान के साथ एक दावत में शामिल होने के लिए मेहंदीगंज जा रहे थे। वह लालबाग स्थित शुभम सिनेमा के पास पहुंचे थे तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से तीन लोग छिटककर दूर जा गिरे जबकि बेटी नम्र डंपर के पहिए के नीचे आ गई। डंपर उसे रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। घटना में नम्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि परवेज को गंभीर चोटें आई हैं। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, पत्नी तबस्सुम और बेटे अरहान को भी मामूली चोटें आई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। साथ ही डंपर को कब्जे में लिया है।


अस्पताल में जुटी भीड़

मासूम की मौत की खबर सुनकर सिविल अस्पताल में बड़ी संख्या में परवेज के रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए। लोगों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कैसरबाग पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही चालक को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से प्राप्त तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। उधर हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। लोगों का कहना है कि रात के समय अक्सर इलाके से तेज रफ्तार डंपर गुजरते हैं। इसके बावजूद पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। जब कोई बड़ा हादसा होता है तो पुलिस कार्रवाई कर खानापूर्ति कर लेती है। कुछ दिनों बाद हालात फिर वैसे ही हो जाते हैं। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story