TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर बैग स्कैनिंग करते ही बजा सायरन, चेकिंग के दौरान बैग में मिली 20 करोड़ की ड्रग्स, बैंकॉक से लेकर आई थी महिला
Lucknow News: बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई। बताया जाता है कि महिला बैंकॉक से एक बैग में 20 करोड़ की ड्रग्स लेकर आ रही है।
During bag scanning at Lucknow airport, hydroponic weed drugs recovered from Bangkok woman worth 20 crore
Lucknow News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम के अधिकारियों की ओर से जांच के दौरान सोने चांदी के साथ अलग-अलग मादक पदार्थ पकड़े जाते हैं। इसी बीच बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई। बताया जाता है कि महिला बैंकॉक से एक बैग में ड्रग्स लेकर आ रही है। कस्टम जांच के दौरान करोड़ों की कीमत वाली ड्रग्स बरामद होने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
बैग की स्कैनिंग के दौरान बजा सायरन, जांच करने बैग में मिले कई पैकेट
बताया जाता है कि बुधवार शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-105 एयरपोर्ट पर लैंड हुई। मोके पर फ्लाइट से आने वाले लोगों में एक महिला संदिग्ध पाई गई। आनन फानन में कस्टम के अधिकारियों ने महिला के पास मौजूद बैग की स्कैनिंग की, तभी सायरन बजने लगा। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें कुछ पुख्ता पैकिंग के साथ पैकेट बरामद हुए। बताया जाता है कि महिला थाईलैंड से आई थी। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसी NCTC की ओर से इनपुट मिलने के बाद कस्टम विभाग की ओर से ये कार्रवाई की गई।
पैकेट में मिला 20 किलो हाइड्रोपोनिक वीड ड्रग्स, 20 करोड़ बताई जा रही कीमत
कस्टम से जुड़े अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बैंकॉक से आई महिला के पास से मिले बैग की जांच के दौरान पैकेट में 20 किलो हाइड्रोपोनिक वीड ड्रग्स बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है। बताया जाता है कि लखनऊ एयरपोर्ट के इतिहास में अब तक की ये सबसे बड़ी ड्रग्स की जब्ती है। एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों की ओर से गिरफ्तारी के बाद महिला से पूछताछ की जा रही है।