×

Lucknow Crime: सड़क हादसे में घायल चालक 10 किमी खुद ई-रिक्शा चलाकर पहुंचा क्लिनिक, इलाज से पहले हुई मौत

Lucknow Crime: मोहनलालगंज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना की बात सामने आने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Santosh Tiwari
Published on: 12 Aug 2024 4:20 PM IST (Updated on: 12 Aug 2024 8:01 PM IST)
Lucknow Crime ( Pic- Social- Media)
X

Lucknow Crime ( Pic- Social- Media)

Lucknow Crime: पीजीआई इलाके में सड़क हादसा होने के बाद घायल चालक राम कुमार शुक्ला (46) करीब 10 किमी तक ई-रिक्शा चलाकर खुद मोहनलालगंज स्थित क्लिनिक पहुंचा। यहाँ डॉक्टर ने उसे देखा और तत्काल घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन चालक को सीएचसी लेकर जा रहे थे। इसी बीच चालक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, निगोहां के ब्रह्मदासपुर गांव निवासी राम कुमार शुक्ला (46) ई-रिक्शा चलाने का काम करते थे। सोमवार की दोपहर वह पीजीआई में सवारी लेकर गंतव्य की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनके ई-रिक्शा की टेम्पो से टक्कर हो गई। हादसे में रिक्शे पर बैठी एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए चारबाग स्थित इनडोर अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायल राम कुमार अपना ई-रिक्शा लेकर मोहनलालगंज कस्बे में स्थित डॉक्टर के क्लिनिक आ गए। उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आई थी। साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें थी। वहीं, उनके घायल होने की सूचना निजी चिकित्सक ने परिजनों को दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो राम कुमार दर्द से तड़प रहे थे। जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर मोहनलालगंज सीएचसी रवाना हो गए। इस बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जांच में भी मृतक के सिर के पिछले हिस्से में पुलिस को चोट के निशान मिले हैं।

जाँच में सामने आई दुर्घटना की बात

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखे। साथ ही उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं था। इसके बाद उन्होंने अज्ञात लोगों पर मारपीट के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि पीजीआई इलाके में ई-रिक्शा और टेम्पो की टक्कर हो गई थी। इसके बाद लोगों ने ई-रिक्शा सवार महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जबकि मृतक राम कुमार अपना ई-रिक्शा लेकर मोहनलालगंज आ गए। मोहनलालगंज में अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं

मोहनलालगंज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना की बात सामने आने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। यदि उनके द्वारा किसी के खिलाफ कोई शिकायत की जाती है तो जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story