×

Lucknow News: छात्राओं के लिए असुरक्षित हैं लखनऊ के शिक्षण संस्थान! BBAU के बाद IISE में लाइब्रेरियन ने BCA छात्रा से की छेड़छाड़

Lucknow News: लखनऊ के BBAU में हॉस्टल की छात्रा से विश्वविद्यालय के स्टाफ की ओर से छेड़छाड़ व गलत तरीके से छूने के मामले के बाद अब लखनऊ के IISE यानी इंटरनेशनल इंस्टीटूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन में पढ़ने वाली छात्रा से लाइब्रेरियन द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 March 2025 9:28 PM IST
Lucknow News
X

educational institutions of lucknow is unsafe for girl students After BBAU librarian molested BCA student in IISE

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लगातार प्रदेश की महिलाओं और छात्राओं के लिए उनकी सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते हैं। इन सबके बीच राजधानी लखनऊ के शिक्षण संस्थानों में छात्राओं से छेड़छाड़ व बदसलूकी से जुड़े मामले भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते शुक्रवार को लखनऊ के BBAU यानी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हॉस्टल की छात्रा से विश्वविद्यालय के स्टाफ की ओर से छेड़छाड़ व गलत तरीके से छूने का मामला सामने आया था। इसी के बाद अब लखनऊ के IISE यानी इंटरनेशनल इंस्टीटूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन में पढ़ने वाली छात्रा से लाइब्रेरियन द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया।

अकेले में पाकर छात्रा से लाइब्रेरियन करता था छेड़छाड़

कुर्सी रोड की रहने वाली छात्रा ने बताया कि वह IISE यानी इंटरनेशनल इंस्टीटूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन में बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। छात्रा के अनुसार, इंस्टीट्यूट का लाइब्रेरियन इमरान बीते कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं, इमरान छात्रा को अकेली पाकर अश्लील हरकते करता और आपत्तिजनक बातें भी बोलता था। पीड़िता के मुताबिक, छात्रा जब लाइब्रेरी में किताबें लेने जाती तो लाइब्रेरियन इमरान जानबूझकर गलत तरीके से बातें बोलते हुए अश्लीलता करता, जिससे वह मानसिक तौर पर काफी परेशान रहने लगी।

कॉलेज में नहीं हुई सुनवाई तो पुलिस से मांगी मदद

छात्रा के अनुसार, इस घटना की जानकारी कई बार कॉलेज की प्रिंसिपल शैल मिश्रा से की गई, लेकिन उन्होंने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और छात्रा को ही दोषी ठहराने लगीं। लगातार मामले से मानसिक तनाव में जा रही छात्रा ने स्थानीय गुडंबा थाने में इसकी लिखित शिकायत देते हुए पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद कॉलेज के आरोपी लाइब्रेरियन इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर गुडंबा ने बताया कि छात्रा की ओर से लगाये गए अन्य आरोपों को लेकर जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छेड़छाड़ के मामले में BBAU के स्टाफ कर्मचारी को भी किया गया सस्पेंड

ऐसा ही मामला बीते शुक्रवार को लखनऊ के BBAU से सामने आया था, जहां विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हॉस्टल के कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिलने के बाद हुई केतली की जब्ती के मामले में छात्रा से स्टाफ कर्मचारी ने केतली वापस देने के एवज में अपने पास बुलाकर छेड़छाड़ कड़ते हुए गलत तरीके से छुआ था। घटना को लेकर शुक्रवार देर रात छात्राओं ने हॉस्टल परिसर में जमकर विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद मामले बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हॉस्टल मैट्रन और आरोपी स्टाफ को सस्पेंड कर दिया।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story