×

Lucknow News: PM Shri स्कूलों के शिक्षकों के लिए EFLU, लखनऊ में प्रशिक्षण सत्र संपन्न, NEP के अनुरूप हुई ट्रेनिंग

Lucknow News: EFLU क्षेत्रीय परिसर, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश के PM SHRI स्कूलों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों और अंग्रेजी के स्नातकोत्तर शिक्षकों के दो बैचों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Jan 2025 6:14 PM IST
EFLU Lucknow Concludes Successful Training for PM Shri Teachers
X

EFLU Lucknow Concludes Successful Training for PM Shri Teachers (Photo: Social Media)

Lucknow News: अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (EFLU), क्षेत्रीय परिसर, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश के PM SHRI स्कूलों के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGTS) और अंग्रेजी के स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGTS) के दो बैचों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, समग्र विकास को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप अभिनव शिक्षण विधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।


दूसरे बैच के समापन सत्र का आयोजन बहुउद्देशीय हॉल, अकादमिक ब्लॉक, EFLU क्षेत्रीय परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार, प्राचार्य, मार्कंड नेशनल कॉलेज, शाहाबाद, कुरुक्षेत्र और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारत को जानो परियोजना, भारत विकास परिषद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राज कुमार यादव, संयुक्त निदेशक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रजनीश अरोड़ा, निदेशक, EFLU क्षेत्रीय परिसर ने की।

अपने संबोधन में, डॉ. अशोक कुमार ने शिक्षकों को उन्नत शैक्षणिक उपकरणों और अंग्रेजी संचार कौशल से लैस करने में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे नेशनल एजेकुशन पॉलिसी (NEP) के लक्ष्यों के साथ शिक्षा को संरेखित करना और वैश्विक दक्षताओं से लैस छात्रों को तैयार करना आवश्यक है। प्रो. रजनीश अरोड़ा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान और कौशल का कक्षा में प्रभावी तरीके से उपयोग करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने भारत को जानो परियोजना के तहत भारतीय मूल्यों के प्रचार के लिए डॉ. अशोक कुमार की सराहना भी की।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ध्वन्यात्मकता, संचार कौशल, योग्यता-आधारित मूल्यांकन, और एनईपी-संरेखित शिक्षण विधियों पर सत्र आयोजित किए गए थे। इन सत्रों का उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में सुधार के लिए व्यावहारिक उपकरणों से सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. अशोक कुमार, श्री राज कुमार यादव और प्रो. रजनीश अरोड़ा ने प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए, जिसमें उनके समर्पण और सफल प्रशिक्षण समापन को मान्यता दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजया ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनीष कुमार गौरव ने किया। यह प्रशिक्षण श्रृंखला EFLU की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को सशक्त बनाने, अंग्रेजी शिक्षण की गुणवत्ता को बढ़ाने और क्षमता निर्माण में योगदान देने के लिए समर्पित है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story