TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: 'मुख्यमंत्री जी हम लोगों को भूमाफियाओं से बचाओ, अतीक अहमद का गुर्गा शीबू कर रहा घर पर कब्जा', 1090 पर हुआ प्रदर्शन
Lucknow Crime: बुजुर्ग दम्पत्ति की नातिन समरीन ने बताया कि जब उसने अवैध निर्माण का विरोध किया तो दबंग शिबू अहमद गाजी ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
Lucknow Crime: ''मुख्य मंत्री जी हम लोगों को भूमाफियों से बचाओ, अतीक अहमद का गुर्गा शीबू कर रहा घर पर कब्जा, रोज मिल रही जान से मारने की धमकी। सआदतगंज पुलिस की साँठ गाँठ से अगर हुआ कब्जा तो चाहिये इच्छा मृत्यु, योगी जी आपका सहारा'' अपने कांपते हाथों में यही शब्द लिखे पोस्टर लेकर लखनऊ पुलिस की कार्यशैली और भूमाफिया से सताए बुजुर्ग दम्पत्ति अपनी नातिन के साथ सोमवार को 1090 चौराहे पर पहुंचे।
यहाँ रोते-रोते उन्होंने प्रदर्शन किया और सआदतगंज पुलिस की मिलीभगत से अपने पुश्तैनी मकान पर स्थानीय भूमाफिया द्वारा कब्ज़ा किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने सीएम से न्याय या फिर इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस मामले पर जानकारी के लिए जब सआदतगंज SHO के CUG नंबर पर फोन किया गया तो कॉल रिसीव नहीं हुई और न ही समाचार लिखे जाने तक कॉल बैक आई। वहीँ, एसीपी बाजारखाला ने मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
खाली पड़ा था पुश्तैनी मकान, दबंगों ने कब्जाया
खुद को बताता है अतीक का गुर्गा
बुजुर्ग दम्पत्ति की नातिन समरीन ने बताया कि जब उसने अवैध निर्माण का विरोध किया तो दबंग शिबू अहमद गाजी ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वह अपने आप को अतीक अहमद का रिश्तेदार बताता है। शायद इसी वजह से FIR के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जब कार्रवाई की मांग की तो पुलिस हम पर ही भू माफिया का मुकदमा लिखने की धमकी देती है। आरोप है कि पुलिस भूमाफिया से मिलकर उन्हीं को प्लाट छोड़ने की धमकी दे रही है।
फर्जी कागज तैयार कराने का आरोप
समरीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिबू अहमद गाजी ने फर्जी कागजात तैयार करके हम लोगों को बेघर कर दिया। हम लोग पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं, मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने सीएम से न्याय माँगा है। न्याय न मिलने की स्थिति में उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है।