×

Motivators Club: मोटिवेजर्स क्लब के हेल्थ टॉक सेशन में डॉक्टर से बुजुर्गो ने की चर्चा

Motivators Club: क्लब के फाउंडर गौरव छाबड़ा ने कहा कि हमारा यही प्रयास रहता है कि वरिष्ठजनों और युवाओं को एक साथ लेकर इस तरह के कार्यक्रम किए जाएं जिससे दो पीढ़ियों के बीच आ रही दूरियों को कम किया जा सके।

Network
Report Network
Published on: 9 Jun 2024 5:02 PM IST
In the health talk session of Motivators Club, the elderly discussed with the doctor
X

मोटिवेजर्स क्लब के हेल्थ टॉक सेशन में डॉक्टर से बुजुर्गो ने की चर्चा: Photo- Newstrack

Motivators Club: पिछले कई सालों से बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी बिखेरने वाली संस्था मोटिवेजर्स क्लब ने रविवार को एक खास कार्यक्रम (हेल्थ एंड हैप्पीनेस टॉक) का आयोजन दा सवोय में किया। जिसमें शहर के वरिष्ठजनों के लिए हेल्थ सेशन, लाइव म्यूजिक के साथ साथ कुछ फन एक्टिविटीज भी कराई गई। कार्यक्रम में एक तरफ जहां वरिष्ठजनों ने काफी सक्रिय होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की वहीं क्लब की युवा टीम ने वहां मौजूद सभी सीनियर्स को मोटिवेट कर उनका मनोबल बढ़ाया!

Photo- Newstrack

हेल्थ सेशन

कार्यक्रम के दौरान गेस्ट के रूप में मौजूद थे सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सौरव शुक्ला ने सभी सीनियर्स को जोड़े के दर्द, अर्थराइटिस समेत फिजिकल फिटनेस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करी। इस दौरान वहां मौजूद सभी सीनियर सिटीजन ने डॉक्टर से अपने सवाल पूछे और वृद्धावस्था के दौरान होने होने वाली समस्याओं के बारे में तमाम जानकारी साझा की।

Photo- Newstrack

डॉक्टर सौरव शुक्ला ने कहा कि ज्यादातर लोग आर्थराइटिस को इग्नोर कर देते हैं जबकि सही समय पे इसके इलाज और प्रिकॉशन से सर्जरी को रोका भी जा सकता है। साथ ही फिट रहने के और भी कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

Photo- Newstrack

गेम्स

हेल्थ सेशन के साथ साथ वरिष्ठजनों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए कुछ गेम्स भी कराए गए। जिसमें वहां मौजूद सभी मेंबर्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। Toung Twister गेम को खेलकर मेंबर्स ने साबित कर दिया कि दिल तो बच्चा है और सभी ने जमकर मस्ती की। सुमंत शर्मा ने इस गेम में जीत हासिल की।

Photo- Newstrack

क्विज प्रतियोगिता में स्वास्थ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे गए जो रोज़ाना की दिनचर्या में काम आती हैं। सवालों के दौरान तमाम छोटी छोटी बातें जो किसी भी व्यक्ति को स्वस्थ बनाने और फिट रखने में मदद करती है।

रैपिड फायर राउंड का भी आयोजन किया गया जिसमें वहां मौजूद सभी लोगों ने जल्द से जल्द सवालों का सही जवाब देकर खुद को जिताने का प्रयास किया। वहीं क्लब के मेंबर जी सी त्रिपाठी सबसे जल्दी सही जवाब देकर विजेता रहे।

Photo- Newstrack

एक ही स्टेज पर क्लब के सीनियर सिटीजन और युवाओं ने अपने अपने गानों से वहां समा बांध दिया। जहां क्लब के सीनियर सिटीजन रजनी राय और राजीव त्रिपाठी ने अपने गीत सुनाएं वहीं युवाओं की तरफ से नीरज और सान्या ने अपनी डुएट परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

Photo- Newstrack

क्लब के फाउंडर गौरव छाबड़ा ने कहा कि हमारा यही प्रयास रहता है कि वरिष्ठजनों और युवाओं को एक साथ लेकर इस तरह के कार्यक्रम किए जाएं जिससे दो पीढ़ियों के बीच आ रही दूरियों को कम किया जा सके। यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां युवा बुजुर्गों के लिए परफॉर्म करते हैं तो वहीं बुजुर्ग भी अपनी कला युवाओं को दिखाते हैं, यानी सभी एक दूसरे के साथ अपने अनुभवों को अपने एक्सपीरिएंस को साझा करते हैं।

Photo- Newstrack

गौरव ने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में हेल्थ से जुड़ी बातों को शामिल करने से मनोरंजन के साथ साथ हेल्थ बेहतर रखने की जानकारी भी बढ़ती है और लोगों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। हम सीनियर सिटिजन के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम लाते रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान क्लब की फाउंडर मेंबर आस्था सिंह समेत वॉलंटियर आकर्षिका सिंह, प्रगति पांडे, अमन , प्रतीक्षा, शोभना, तान्या सहयोगी रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story