×

Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने बेरहमी से की इलेक्ट्रीशियन की पिटाई, इलाज के दौरान गई जान, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

Lucknow News: शनिवार देर शाम लखनऊ के वजीरगंज इलाके में लखनऊ पुलिस की ओर से बर्बरता से हुई पिटाई से युवक की जान जाने का मामला सामने आया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 15 Feb 2025 9:11 PM IST (Updated on: 15 Feb 2025 9:28 PM IST)
Lucknow News
X

electrician died during treatment after Lucknow police brutally beat family members protested in Wazirganj 

Lucknow News: शनिवार देर शाम लखनऊ के वजीरगंज इलाके में लखनऊ पुलिस की ओर से बर्बरता से हुई पिटाई से युवक की जान जाने का मामला सामने आया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस चोरी के मामले में उनके बेटे को पकड़ कर ले गयी थी और उसकी बेरहमी से पिटाई की। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई।

इलेक्ट्रिशियन का काम करता था मृतक, घर आकर पिता को दी थी पिटाई की जानकारी

लखनऊ के खजुआ बाजारखाला के रहने वाले 38 वर्षीय राजेश शर्मा का शव रखकर परिजनों के साथ रहे प्रदर्शन कर रहे मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा राजेश इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। बीते गुरुवार देर रात बीमार अवस्था में वह घर आया और उसने पुलिस की ओर से पिटाई किये जाने की बात कही। मौके पर देखा गया तो राजेश के शरीर पर कई चोट के निशान भी थे। अगले दिन शुक्रवार को जब राजेश के शरीर में दर्द हुआ तो दवाई दी गई। दवाई देने से थोड़ा आराम मिलता लेकिन कुछ ही देर में उसे उल्टी और हिचकियां आनी शुरू हो गई। जिसके बाद आनन फानन में उसे परिजनों की ओर से बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल हुआ रेफर, इलाज के दौरान हुई मौत

पिता ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में बेटे राजेश की हालत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचकर उसका इलाज शुरू हुआ लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पिता का कहना है कि राजेश बहुत अधिक शराब पीता था, जिस वजह से उससे आये दिन घर पर कहासुनी हो जाती थी। इसी वजह से वह परिवार के साथ नहीं रहता था। अकेले रहकर बिजली का काम करता था और इसी से वह अपना खर्च चलाता था।

चोरी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ा था राजेश

मृतक राजेश के पिता का कहना है कि बीते 7 फरवरी को राजेश ने जहां इलेक्ट्रीशियन का काम किया था, वहां अपना पेमेंट लेने गया था। मालिक की ओर से पेमेंट नहीं मिलने पर राजेश वहां रखे हुए तार उठा लाया, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजेश को चोरी के आरोप में पकड़ लिया। इतना ही नहीं, बीते गुरुवार को फिर से राजेश अपने काम वाले स्थान पर अपनी पेमेंट के लिए पहुंचा। बताया गया कि वहां पर पुलिस वाले ने राजेश की बेरहमी से पिटाई कर दी और इसी की वजह से इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार को सड़क पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से मामले में उचित जांच का आश्वासन मिलने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story