TRENDING TAGS :
Lucknow News: निजीकरण के विरोध में MD कार्यालय का घेराव करने पहुंचे बिजली कर्मचारी, बोले - 'उम्र देखकर हो रही छटनी'
Lucknow Protest News: निजीकरण का विरोध करने के लिए MD कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कर्मचारियों का कहना है कि विभाग कज ओर से 55 साल की उम्र देखकर बिजली कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में बिजली निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों की ओर से लगातार विरोध जारी है। इसी के चलते गुरूवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ स्थित MD कार्यालय पर सैंकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। कार्यालय के घेराव के बीच प्रदर्शन कर रहे बिजली कर्मचारियों ने कहा कि विभाग की ओर से उम्र देखकर छटनी की जा रही है। वहीं, उनकी ओर से बिजली कर्मचारियों की मांगों को अनसुना करने का आरोप लगाया गया है।
55 साल की उम्र देखकर की जा रही छटनी: प्रदर्शनकारी
निजीकरण का विरोध करने के लिए MD कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कर्मचारियों का कहना है कि विभाग कज ओर से 55 साल की उम्र देखकर बिजली कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। इसे लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन हुआ और समझौता भी हुआ लेकिन विभाग हर बार उस समझौते का उल्लंघन करता आ रहा है। इसी वजह से बिजली विभाग के हजारों की संख्या में कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं।
लेबर की नौकरी देकर लाइनमैन का काम ले रहा विभाग
बिजली कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मांगे जायज हैं, बावजूद इसके अधिकारी हमपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि हमें लेबर की नौकरी देकर विभाग लाइन मैन का काम ले रहा है। बिजली विभाग में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों का परिवार संकट में है, ऐसे में अधिकारियों को हमारी मांगों को भी सुनना चाहिए