×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow: उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में सचिव के विरोध में कर्मचारी हुए लामबंद, किया कार्य बहिष्कार

Lucknow: उर्दू अकादमी के सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है और अकादमी के गेट के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्षन कर रहे हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 5 Nov 2024 12:57 PM IST (Updated on: 5 Nov 2024 5:02 PM IST)
Uttar Pradesh Urdu Academy
X

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में सचिव के विरोध में कर्मचारी हुए लामबंद (सोशल मीडिया)

Uttar Pradesh Urdu Academy: उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में सचिव शौकत अली के विरोध में सभी कर्मचारी लामबंद हो गये हैं। उर्दू अकादमी, उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर और कंप्यूटर सेंटर के सभी कर्मचारी सचिव के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। उर्दू अकादमी के सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है और अकादमी के गेट के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में सचिव शौकत अली के भ्रष्ट व अनैतिक कार्यो और भाषाशैली से सभी कर्मचारी नाराज हैं। इस मामले को लेकर अकादमी में बवाल चरम पर पहुंच गया है। सभी कर्मचारियों ने सचिव के खिलाफ सामूहिक पत्र पर हस्ताक्षर कर विरोध जताया।

साल 2022 में शौकत अली की हुई थी तैनाती

राज्य सरकार ने साल तीन अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सचिव पद पर शौकत अली की तैनाती की थी। उनसे पहले यह जिम्मेदारी आदिल हसन संभाल रहे थे। भाषा विभाग के अनुभाग अधिकारी शौकत अली को उर्दू अकादमी के सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। शौकत अली फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के सचिव का भी कार्यभार देख रहे हैं। सचिव पद पर तैनात के बाद से ही शौकत अली की कार्यशैली और भाषाशैली को लेकर कर्मचारी नाराज थे।

साथ ही कर्मचारियों को यह भी आरोप है कि उर्दू अकादमी के सचिव पद पर तैनात शौकत अली भ्रष्ट और अनैतिक कार्यो में भी लिप्त रहते हैं। इसी के चलते मंगलवार को उर्दू अकादमी, उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर और कंप्यूटर सेंटर के सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर सचिव शौकत अली का विरोध किया। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए अकादमी के गेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों ने शौकत अली के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादकी के मीडिया सेंटर कोर्डिनेटर आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अकादमी के कर्मचारियों ने अनियमितता की शिकायत की है। सचिव शौकत अली ने पदभार ग्रहण करते हुए ऐसे कार्यो और योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जिनका निस्तारण किया जाना पूरी तरह से अनुचित, नियम विरूद्ध और असंवैधानिक है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story