×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: चिनहट, गोमती नगर, आशियाना व बिजनौर में 5 अवैध व्यावसायिक निर्माण और 70 रो-हाउस सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को प्रवर्तन दल ने चिनहट, गोमती नगर, आशियाना और बिजनौर क्षेत्र में कार्रवाई की।

Santosh Tiwari
Published on: 1 Oct 2024 7:58 PM IST
Lucknow News: चिनहट, गोमती नगर, आशियाना व बिजनौर में 5 अवैध व्यावसायिक निर्माण और 70 रो-हाउस सील
X

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार का निर्देश  (newstrack)

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने चिनहट, गोमती नगर, आशियाना व बिजनौर क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान चार स्थानों पर अवैध रूप से बनाये जा रहे लगभग 70 रो-हाउस व 5 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया।

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कन्हैया कुमार व अन्य द्वारा चिनहट की नंदी विहार कालोनी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर रो-हाउस का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह प्रशांत सिंह व अन्य द्वारा नंदी विहार कालोनी में लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, विनोद कुमार त्रिवेदी व अन्य द्वारा नंदी विहार कालोनी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस का निर्माण हो रहा था। इसके अलावा अरविंद यादव व अन्य द्वारा चिनहट में मल्हौर रोड पर न्यू एमिटी कैम्पस के पहले लगभग 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया गया था। वहीं, प्रीति वर्मा द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में 112.50 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भवन का निर्माण कराया जा रहा था।

प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त पाचों निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित दिए गये थे। इसके अलावा मो. तौफीक एवं मो. तौसीफ द्वारा विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-98ए और अर्चना वर्मा व अन्य द्वारा विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-78 पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसे पुनः सील करने के आदेश पारित किये गये थे। इसके तहत सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय व सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि राधे श्याम ओझा व अन्य द्वारा मुख्य बिजनौर से बेस्ट साइड में लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 50 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें से 35 भवनों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। इसी तरह हरिहर मिश्रा द्वारा पुराना गुरौड़ा रोड पर माधव मोटर के पीछे लगभग 1000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा अजय आहूजा, गौतम आहूजा व अन्य द्वारा आशियाना में कानपुर रोड योजना के सेक्टर-आई में भूखण्ड संख्या-ए-855 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे उक्त निर्माण कार्यों को पूर्व में सील किया गया था। वर्तमान में विपक्षियों द्वारा स्थल पर सील तोड़कर पुनः निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिसे आज अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से पुनः सील कर दिया गया।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story