Lucknow University: पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 25 से 31 जुलाई तक, 44 पाठ्यक्रमों की तारीख तय

Lucknow University: प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने अनुसार कि 25 से 31 जुलाई तक परास्नातक स्तर के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Abhishek Mishra
Published on: 20 July 2024 11:30 AM GMT
Lucknow University: पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 25 से 31 जुलाई तक, 44 पाठ्यक्रमों की तारीख तय
X

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत परास्नातक प्रवेश परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तय

प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने अनुसार कि 25 से 31 जुलाई तक परास्नातक स्तर के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रो. श्रीवास्तव का कहना है कि दो पालियों में प्रवेश परीक्षा कराया जाना तय किया गया है। प्रथम पाली सुबह 10:30 से 12 बजे और द्वितीय पाली दोपहर तीन से शाम 04:30 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक पाठ्यक्रम में आवेदन कर रखा है तो इसकी सूचना वह 21 जुलाई तक एलयू एडमिशन की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर दे सकते हैं।

इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथियां अभी तय नहीं

प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक आचार्य, अरब कल्चर, अरेबिक, बायोस्टैटिस्ट्क्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, कंपोजिट हिस्ट्री, डिफेंस स्टडीज, फ्रेंच, सीसीजेए, ज्योतिर्विज्ञान, लिंग्विस्टिक्स, पर्सियन, संस्कृत, उर्दू, वेस्टर्न हिस्ट्री, महिला अध्ययन, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस, पॉप्युलेशन स्टडीज, पब्लिक हेल्थ इन न्यूट्रिशियन साइंसेज, एनवायरमेंटल साइंस, एमएलआईएससी, रिन्यूबल एनर्जी और योग पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा की तारीख जल्द तय की जाएगी।

पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल

25 जुलाई- मानवशास्त्र, गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, बीपीएड, पब्लिक हेल्थ कम्युनिटी मेडिसिन, एआईएच एंड आर्कियोलॉजी, एप्लाइड जियोलॉजी, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंसेज, शिक्षाशास्त्र, बायोकेमिस्ट्री, पब्लिक हेल्थ।

26 जुलाई- अंग्रेजी, माइक्रोबायोलॉजी, गणित, फॉरेंसिक साइंस, एमपीएड, राजनीतिशास्त्र।

27 जुलाई- वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, सांख्यिकी, एमआईएच।

28 जुलाई- एलएलबी, एमबीए, एमटीटीएम।

29 जुलाई- भूगोल, एलएलएम, अस्पताल प्रशासन, समाजशास्त्र, प्राणिशास्त्र।

30 जुलाई- हिन्दी, लोक प्रशासन, भौतिक विज्ञान, भू-गर्भ विज्ञान, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, मनोविज्ञान।

31 जुलाई- एमएड, एमवीए या एमएफए, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, समाज कार्य, वाणिज्य।

चार पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी जारी

एलयू में स्नातक प्रवेश परीक्षा 2024-25 के तहत बीएलएड, बीजेएमसी, बीवीए या बीएफए और बीएससी कृषि कार्यक्रम की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई हैं। अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट के एडमिशन पेज के यूजी प्रोग्राम पर जाकर मिलान कर सकते हैं।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story