TRENDING TAGS :
Lucknow University: लविवि में हुई निबंध और भाषण प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
Lucknow University: लविवि के लोक प्रशासन विभाग में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति और कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अरविंद अवस्थी मुख्य अतिथि रहे।
एलयू में हुई निबंध और भाषण प्रतियोगिता (न्यूजट्रैक)
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति और कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अरविंद अवस्थी मुख्य अतिथि रहे। निबंध प्रतियोगिता में उत्कर्ष सिंह और भाषण प्रतियोगिता में इंद्रजीत शुक्ल को प्रथम पुरस्कार मिला।
150 छात्रों ने लिया हिस्सा
लखनऊ विश्वविद्यालय में निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के लगभग 150 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। लोक प्रशासन विभाग के अटल सुशासन पीठ की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए यह प्रतियोगिता हुई। भाषण प्रतियोगिता में राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर संजय गुप्ता, डॉ. सौरभ चौहान और डॉ. नंदिता कौशल निर्णायक की भूमिका में रहे। वहीं निबंध प्रतियोगिता में डॉ. प्रवीण कुमार, सुरभि मिश्रा और शिवम सिंह निर्णायक के रुप में रहे। इस कार्यक्रम के संयोजन अटल सुशासन पीठ के प्रो. नंदलाल भारती की ओर से किया गया।
विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
लोक प्रशासन विभाग में हुई निबंध प्रतियोगिता में उत्कर्ष सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला। इसके साथ ही प्रतियोगिता में सत्यम कुमार यादव को दूसरा और ओशिका सिंह को तीसरा पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में इंद्रजीत शुक्ल को पहला पुरस्कार मिला। छात्रा रिया गोस्वामी को दूसरा, शताक्षी दीक्षित और अनुष्का वाजपेई को संयुक्त रुप से तीसरा पुरस्कार दिया गया। निबंध और भाषण प्रतियोगिता के विजोताओं को नकद पुरस्कार भी दिया गया। इन दोनों प्रतोयोगिताओं में पहला स्थान पाने वाले विजेताओं को 1500 रुपए का नकद पुरस्कार मिला। दूसरा स्थान पाने वाले छात्रों को 1000 रुपए और तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को 500 रुपए का इनाम दिया गया। इस कार्यक्रम में समन्वयक डॉ. उत्कर्ष मिश्रा रहे। कार्यक्रम का संचालन वदन्या श्रीवास्तव और सुरभि मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम में लोक प्रशासन विभाग डॉ. वैशाली सक्सेना, डॉ. श्रद्धा चंद्रा, डॉ. नंदिता कौशल, डॉ. एसएस चौहान, छात्र-छात्राएं और शोधार्थी उपस्थित रहे।