TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: हर महीने घर छोड़ कर भाग रहे 300 बच्चे, जानें क्या है वजह

Lucknow News: घर से बच्चों के भागने का सिलसिला पिछले दो वर्षों में काफी अधिक बढ़ गया है। इंटरनेट व मोबाइल बच्चों को अपनी गिरफ्त में लेते जा रहे हैं।

Abhishek Mishra
Published on: 26 Oct 2024 1:30 PM IST
Lucknow News: हर महीने घर छोड़ कर भाग रहे 300 बच्चे, जानें क्या है वजह
X

Lucknow News: आज के समय में छोटे बच्चों पर सोशल मीडिया बुरी तरह से हावी हो चुका है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम व फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल करने से रोके जाने पर बच्चे घर छोड़ कर भाग रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो हर महीने करीब तीन सौ बच्चे अपने घर से भाग रहे हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह मोबाइल है।

बच्चों के घर से भागने की वजह

राजधानी में बच्चों के घर छोड़ कर भागने की वजह मोबाइल के साथ बड़ों की डांट भी है। बच्चों को माता, पिता या बड़े भाई बहन जब मोबाइल प्रयोग करने से मना करते हैं तो बच्चे ऐसा कदम उठते हैं। घर से भागे हुए बच्चे पार्क, बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन पर मिल रहे हैं। यह बच्चे न्यायालय बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किए जाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक नब्बे फीसदी बच्चों के घर से भागने की वजह मोबाइल है।

तीन माह में मिले घर से भागे 1300 बच्चे

घर से बच्चों के भागने का सिलसिला पिछले दो वर्षों में काफी अधिक बढ़ गया है। इंटरनेट व मोबाइल बच्चों को अपनी गिरफ्त में लेते जा रहे हैं। कई बार स्थिति ऐसी होती है कि जब माता पिता बच्चों से मोबाइल छीनने का प्रयास करते हैं तो बच्चे आक्रामक हो जाते हैं। घरवालों से झगड़ने के बाद बच्चे घर छोड़ कर भाग जाते हैं। राजधानी में हर माह करीब तीन सौ घर से भागे हुए बच्चे पकड़े जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन महीने में लखनऊ में करीब 1300 बच्चे मिले हैं।

घरवालों से मिलवाए जा रहे बच्चे

घर से भागे हुए बच्चों के मिल जाने की स्थिति में न्यायालय बाल कल्याण समिति मामले की सुनवाई करती है। इसमें बच्चों के परिजनों को बुलाया जाता है। कुछ बच्चे घरवालों के बारे में ही बताने से इनकार करते हैं। इसके बाद उनके फिंगरप्रिंट के जरिए आधार कार्ड की मदद से उनके घरवालों की जानकारी निकली जाती है। पिछले तीन महीने में इस प्रक्रिया से 760 बच्चों को उनके घरवालों से मिलवाया जा चुका है।



\
Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story