×

Lucknow News: "महादेवी वर्मा की जयंती पर आकाशगंगा न्यास द्वारा आयोजित की गयी उम्दा काव्य गोष्ठी "

Lucknow News: कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था की संस्थापक डॉ . शीला पाण्डेय द्वारा ज्ञापित करके गोष्ठी का समापन किया गया।

Newstrack          -         Network
Published on: 26 March 2025 10:33 PM IST
Lucknow News: महादेवी वर्मा की जयंती पर आकाशगंगा न्यास द्वारा आयोजित की गयी उम्दा काव्य गोष्ठी
X

Lucknow News

Lucknow News: आज दिनांक 26.03.2025 को आकाश गंगा न्यास साहित्यिक संस्था गोमतीनगर लखनऊ के तत्वाधान में डॉ. शीला पाण्डेय के संयोजन में महीयसी महादेवी वर्मा के जयंती के अवसर पर मासिक काव्य समारोह का आयोजन उनके आवास विक्रान्त खंड, गोमतीनगर में हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र कुमार रघुवंशी, मुख्य अतिथि डॉ . रविशंकर पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि डॉ . निर्मल शुक्ल, डॉ. राजेंद्र वर्मा और संपादक कुमकुम शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के संचालक केवल प्रसाद सत्यम रहे जबकि इस समारोह का शुभारंभ राजेंद्र शुक्ल ’राज’ द्वारा माँ शारदा की वाणी वन्दना से हुई।


इस काव्य समारोह में अतिथियों के साथ ही डॉ. रंजना गुप्ता, महेश चंद्र गुप्त ’महेश’, शीला पाण्डेय, डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा, केवल प्रसाद सत्यम, प्रो. अजीत प्रियदर्शी आदि सुधि साहित्यकारों ने अपना–अपना सुंदर और सरस काव्य पाठ किया।


कवियों जिसके लिए एक बार पुनः उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और ढेरों बधाइयां।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था की संस्थापक डॉ . शीला पाण्डेय द्वारा ज्ञापित करके गोष्ठी का समापन किया गया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story