TRENDING TAGS :
Lucknow: आबकारी विभाग ने मांगा 'हनुमान जी' का रजिस्ट्रेशन, शराब की दुकान खोलने के पीछे जद्दोजहद
Lucknow News: स्थानीय लोग आबकारी विभाग पर गम्भीर आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।
Lucknow News: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोनेश्वर स्थित प्राचीन पकरिया वाले श्री हनुमान मंदिर के पीछे खुल रही शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं ने बीते 1 अप्रैल को जमकर प्रदर्शन किया था। श्रद्धालुओं की मांग थी कि मंदिर के पीछे शराब की दुकान खुलने से माहौल खराब होता है, ऐसे में उनकी आस्था को चोट पहुंचती है। इसी के चलते श्रद्धालुओं ने शराब की दुकान को हटाने की मांग की थी। इस प्रकरण में हुई जांच के बाद आबकारी विभाग ने अब हनुमान जी के मंदिर का रजिस्ट्रेशन मांगा है। जिसके बाद स्थानीय लोग आबकारी विभाग पर गम्भीर आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।
CM पोर्टल पर शिकायत के जवाब में विभाग ने रजिस्ट्रेशन न दिखाने की कही बात
आपको बता दें कि मंदिर के पीछे खुली शराब की दुकान को लेकर श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की ओर से भारी विरोध के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत की गई थी। CM पोर्टल पर हुई शिकायत में आबकारी विभाग ने जवाब देते हुए बताया कि जिस हनुमान मंदिर को लेकर ये पूरा विवाद हो रहा है, उसका कोई राजिस्ट्रेंशन प्रमाण पत्र नहीं दिखाया गया है। यानी कि मंदिर का राजिस्ट्रेंशन नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 70 साल पुराने इस मंदिर का आबकारी विभाग इस लिए राजिस्ट्रेंशन मांग रहा है ताकि शराब की दुकान पर आंच न आए।
70 वर्ष पुराना है हनुमान मंदिर, हर वर्ष होते हैं बड़े कार्यक्रम
हिन्दू संगठन से जुड़े सनी साहू ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ये हनुमान मंदिर 70 से 80 वर्ष पुराना है। इस मंदिर पर वर्षों से कई धार्मिक आयोजन होते आ रहे हैं। जागरण के साथ साथ विशाल भंडारे का भी इस मंदिर पर आयोजन वर्षों से होता आ रहा है। पूर्व में इस मंदिर के पीछे नाई की दुकान थी, जिसपर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई लेकिन अब इस मंदिर के ठीक पीछे शराब की दुकान खोली जा रही है, जिसका सभी श्रद्धालु और स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसी लोकेशन के 50 कदम की दूरी पर एक मस्जिद है और 70 कदम पर मंदिर मौजूद है। दोनों के बीच में शराब की दुकान खोली जा रही है। बताया जाता है कि शराब की दुकान की लोकेशन क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के करीब पास हुई थी। लोगों का मानना है कि अगर इस मंदिर के पीछे शराब पर दुकान खुली तो शराबी अभद्रता करेंगे। ऑटो-टैक्सी ड्राइवर भी शराब के नशे में रहेंगे, जिससे शहर में महिला अपराध से जुड़े मामलों का ग्राफ बढ़ जाएगा।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की जमीन पर खुल रही शराब की दुकान
हिन्दू संगठन से जुड़े सनी साहू ने बताया कि जिस जमीन पर शराब की दुकान खोली जा रही वह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की जमीन है। नियम के अनुसार, इस संपत्ति पर शराब और नॉनवेज की दुकान नहीं खुल सकती। बावजूद इसके शराब की दुकान खोलने के लिए किराए से दे दिया गया। वाहिज, हनुमान मंदिर में सुबह से शाम तक महिलाएं पूजा करने आती हैं। यदि मंदिर के ठीक पीछे शराब की दुकान का संचालन हुआ, लोग आकर शराब के नशे में महिलाओं से अभद्रता करेंगे।