×

Lucknow News: लखनऊ में भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले परिवारों को 22 सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ, बैठक में हुआ फैसला

Lucknow News: परिवारों को भिक्षावृत्ति से निजात दिलाने के लिए लगातार हो रहे प्रयासों के बीच सोमवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Feb 2025 8:45 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले परिवारों को 22 सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ, बैठक में हुआ फैसला
X

Lucknow News: लखनऊ का प्रशासनिक विभाग व उससे जुड़े अफसर लगातार लखनऊ के अलग-अलग स्थानों पर भीख मांगकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों और परिवारों पर ध्यान देता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे परिवारों को भिक्षावृत्ति से निजात दिलाने के लिए लगातार हो रहे प्रयासों के बीच सोमवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान भिक्षावृत्ति करके अपना व अपने परिवार का पेट पालने वाले व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर खास चर्चा की गई।

भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ना है मुख्य उद्देश्य: नगर आयुक्त

लखनऊ नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक नगर निगम मुख्यालय लालबाग स्थित बाबू राजकुमार समिति कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के साथ अलग अलग विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों को मुख्यधारा में लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, जिसके तहत भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों को भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उनके परिवारों के सदस्यों के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जाएंगे।

'सरकारी योजनाओं से जोड़े जाएंगे भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवार'

नगर आयुक्त ने कहा कि भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें और बेहतर जीवन जी सकें। बैठक के दौरान भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों के लिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई। इन योजनाओं के तहत, भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों को राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को इन 22 सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

जारी हुई सूची के अनुसार, भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को राशन कार्ड, स्कूल एडमिशन, निराश्रित पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, दिव्यांग पेंशन, आधार कार्ड, आधार कार्ड, आंगनबाड़ी बच्चों का एडमिशन, आवास, वेंडर और वेंडिंग जोन, पीएम स्वनिधि योजना, E श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, प्रमाण पत्र जैसी कुल 22 सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जरूरी दस्तावेज़ बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नगर आयुक्त ने बैठक में कहा कि इस कदम से न केवल भिक्षावृत्ति से जुड़े व्यक्तियों का जीवन स्तर ऊँचा होगा, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव भी आएगा।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story