×

Lucknow News: समलैंगिक शादी' करके किसान की बेटी ने सहेली से जोड़ा रिश्ता, शिकायत के बाद पुलिस के सामने परिवार से तोड़ा रिश्ता

Lucknow News: किसान परिवार की बेटी बीते मंगलवार को घर से चली गयी थी। वापस न लौटने पर परिजनों ने युवती के नबत पर सम्पर्क किया लेकिन वह भी स्विच ऑफ था।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 Feb 2025 1:46 PM IST
Lesbian Marriage Case Nigohan Police Station Area Lucknow News in Hindi
X

 Lesbian Marriage Case Nigohan Police Station Area Lucknow News in Hindi

Lucknow News: 'तेजी से बढ़ रहे समलैंगिक रिश्तों के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र से समलैंगिक विवाह से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया, जहां घर से भागकर किसान की बेटी ने अपनी सहेली से विवाह कर लिया और इस बात की जानकारी उसने अपने भाई को फोन पर दी। इतना नहीं, काफी समझाने के बाद जब वे नहीं मानी तो मामला स्थानीय थाने पहुंचा, जहाँ पुलिस वालों के सामने ही युवतियों व उनके परिजनों ने एक दूसरे से रिश्ता तोड़ दिया।

घर से भागने के 2 दिन बाद भाई के मोबाइल पर भेजा शादी का शपथपत्र

बताया जाता है किसान परिवार की बेटी बीते मंगलवार को घर से चली गयी थी। वापस न लौटने पर परिजनों ने युवती के नबत पर सम्पर्क किया लेकिन वह भी स्विच ऑफ था। 2 दिनों तक परिवार ने रिश्तेदारों में पूछताछ के साथ उनकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद गुरुवार को युवती ने अपने भाई के नंबर पर शादी का शपथपत्र भेज कर समलैंगिक विवाह करने की जानकारी दी, तब जाकर परिवार को इसकी जानकारी हुई। परिवार ने कुछ कठोर कदम उठाने से पहले बेटी को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन युवतियां अपनी शादी पर अड़ी रहीं और परिवार की बात नहीं मानी।

थाने पहुंचा परिवार, युवतियों ने पुलिस के सामने तोड़ा परिजनों से रिश्ता

लाख समझाने पर भी न मानने पर युवती का परिवार शादी के विरोध में थाने पहुंचा और मामले को लेकर तहरीर दी। जिसके बाद शुक्रवार को दोनों युवतियों को थाने बुलाकर परिवार से बातचीत कराई गई। दोनों युवतियों ने मौके पर पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए परिवार से रिश्ता तोड़ने की बात कह दी। उनका कहना था कि उन्होंने अपनी मर्जी से विवाह किया है और अब इस विवाह में उनके घरवाले कतई दखल न दें। जिसके बाद युवती के घरवालों ने भी पुलिस के सामने दोनों युवतियों से रिश्ता रखने से मना कर दिया। वहीं, निगोहां प्रभारी निरीक्षक अनुज तिवारी ने इस मामले पर बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं और ये विवाह भी दोनों अपनी मर्जी से किया है। परिजनों से रिश्ता खत्म होने के बाद दोनों युवतियां अब एक साथ रहेंगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story