TRENDING TAGS :
Lucknow News: गन्ना भुगतान नहीं होने पर भड़के किसान, गोमती नगर स्थित बजाज भवन को घेरा
Lucknow News: भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान गन्ना किसानों के 1 हज़ार 33 करोड़ रुपए बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं।
Lucknow News: गन्ना भुगतान न होने से नाराज किसानों ने शनिवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजाज शुगर लिमिटेड कंपनी के ऑफिस बजाज भवन पर कब्जा कर दफ्तर में भूंसा भर दिया। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की तरफ से आंदोलन शुरू किया गया जिसमें यूनियन से जुड़े किसान भारी संख्या में राजधानी पहुंचे। किसान बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के ऑफिस पहुंचे। बड़ी संख्या में अन्य जिलों से आई महिलाएं भी ऑफिस के बाहर मौजूद हैं। किसानों के पहुंचने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया है। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान गन्ना किसानों के 1 हज़ार 33 करोड़ रुपए बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं।
अन्य जिलों से किसान बड़ी संख्या में लगातार पहुंच रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह भी बजाज शुगर लिमिटेड कार्यालय के बाहर मौजूद हैं। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है।
किसानों ने आफिस में भर दिया भूसा
गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान बजाज भवन के बाहर बैठ गए। किसानों का कहना है कि चीनी मिल किसानों का गन्ना भुगतान करने में आना कानी कर रही है। कई किसान अपनी बेटियों की शादी के लिए गन्ना भुगतान का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मिल है कि गन्ने का भुगतान ही नहीं करना चाह रही है। गुस्साए किसानों ने आफिस में भूसा भर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगी। बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हैं। किसान रामकिशन ने बताया कि बहुत दिनों से बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे हमारे सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। भुगतान के नाम पर मिल के जिम्मेदार अफसर किसानों को केवल आश्वासन ही दे रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है।