×

Lucknow News: मतगणना के दौरान मारपीट, BJP सांसद के बेटे ने फोड़ा सपा कार्यकर्ता का सिर

Lucknow News: रमाबाई आंबेडकर मैदान स्थित मतगणना स्थल पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि मोहलालगंज लोकसभा सीट के रुझानों के कारण यह लड़ाई हुई है।

Abhishek Mishra
Published on: 4 Jun 2024 1:07 PM IST (Updated on: 4 Jun 2024 1:11 PM IST)
lucknow news
X

लखनऊ में मतगणना स्थल पर मारपीट (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी के रमाबाई आंबेडकर मैदान स्थित मतगणना स्थल पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि मोहलालगंज लोकसभा सीट के रुझानों के कारण यह लड़ाई हुई है। आरोप है कि मौजूदा सांसद कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर ने सपा कार्यकर्ता का सिर फोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित सपा कार्यकर्ता अंकित यादव बीकेटी का रहने वाला है। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मतगणना स्थल से दोनों पक्षों को बाहर कर दिया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story