TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: मण्डलायुक्त के आदेश पर दर्ज हुई डीलरों व भूमाफ़ियाओ के खिलाफ FIR
Lucknow News: नगर निगम में निहित शासकीय भूमियों पर अवैध रूप से टाउनशिप की सड़क, पार्क व भवन विकसित कर करोड़ों रूपये की बेशकीमती शासकीय भूमि को भारी क्षति पहुंचाने की साजिश रची थी।
Lucknow News: सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ नगर निगम द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। यह मुकदमा मंडलायुक्त लखनऊ के आदेश पर दर्ज हुआ।
सरकारी भूमि से प्रापर्टी डीलरों व भू-माफियाओं द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को समाप्त करने के चलाये जा रहे अभियान के तहत मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब द्वारा 27 दिसंबर को ग्राम-हरिहरपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अंसल की विपरीत दिशा में फ्रेन्ड्स कॉलोनी विकसित की गयी। जिसमें हरिहरपुर गांव की खसरा संख्या-504 क्षेत्रफल 0.082, खसरा संख्या-506 क्षेत्रफल 0.158, खसरा संख्या-507 क्षेत्रफल 0.101 बंजर व खसरा संख्या-513 क्षेत्रफल 2.016 ह हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज है। नगर निगम लखनऊ में निहित भूमि पर बालाजी महाराज इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दिलीप कुमार निवासी-सी-2195 इन्दिरा नगर लखनऊ एवं फ्रेन्ड्स कॉरपोरेट द्वारा प्रोपराइटर मोहनलाल निवासी-सी 1124 इन्दिरा नगर लखनऊ व हरिहरपुर निवासी उमेश कनौजिया और नीलमथा के विजय नगर निवासी ऋजुराज द्वारा फ्रेन्ड्स कॉलोनी के नाम से टाउनशिप विकसित की गई थी।
शासकीय भूमि पर अवैध रूप से किया था कब्जा
नगर निगम में निहित शासकीय भूमियों पर अवैध रूप से टाउनशिप की सड़क, पार्क व भवन विकसित कर करोड़ों रूपये की बेशकीमती शासकीय भूमि को भारी क्षति पहुंचाने की साजिश रची थी। इसी प्रकार ग्राम-हरिहरपुर, तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ की खसरा संख्या-636स क्षेत्रफल 1.4610 जो राजस्व अभिलेखों में ऊसर दर्ज था उस पर अमेठी के गंगागंज निवासी गुड्डा देवी पत्नी ओम प्रकाश द्वारा नगर निगम में निहित शासकीय भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग करके करोड़ों रूपये की बेशकीमती शासकीय भूमि को भारी क्षति पहुंचाने की सुनियोजित ढंग से साजिश की गयी है।
लेखपाल ने की शिकायत
सरकारी भूमि को क्षति पहुंचाने वालों के विरुद्ध अपराधिक मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिये गये थे। जिसके बाद नगर निगम के लेखपाल सुभाष कौशल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।