TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: पूर्व MLC के बेटे की जमीन कब्जाने के मामले में 4 पर केस, सपा नेता पर आरोप
Lucknow Crime: आरोप है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लालाराम, अनुराग, और मैकूलाल ने जबरन बंधक बनाकर हस्ताक्षर कराए हैं और उन्हीं लोगों ने जमीन पर भी कब्जा किया है।
Photo- Social Media
Lucknow Crime: लखनऊ में जमीन की फर्जी खरीद फरोख्त और अवैध कब्जों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गोमती नगर थानाक्षेत्र से सामने आया है। जहाँ पूर्व एमएलसी बैजनाथ पाल के बेटे और एडवोकेट ललित पाल की जमीन कब्जाने और उसे बंधक बनाकर जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने का केस थाने में दर्ज हुआ है। आरोप है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लालाराम, अनुराग, और मैकूलाल ने जबरन बंधक बनाकर हस्ताक्षर कराए हैं और उन्हीं लोगों ने जमीन पर भी कब्जा किया है। कब्जे में संजय नामक व्यक्ति भी शामिल है। फ़िलहाल, शिकायत के आधार पर गोमती नगर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
एलडीए ने किया था आवंटन
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ललित ने बताया कि उसके पिता एमएलसी रह चुके हैं। 1987 में विधायक आवास समिति के आदेश पर उन्हें जमीन का आवंटन किया गया था। पिता की मौत के बाद एलडीए की ओर से यह जमीन 2005 में उनके पिता के नाम कर दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि भाइयों के बंटवारे के विवाद के चलते जमीन का केस चल रहा था। केस जीतने के बाद जब जमीन पर निर्माण कराने के लिए गए तो उन्हें कब्जे की जानकारी हुई।
चार लोगों पर आरोप
शिकायतकर्ता ने अनुराग यादव, लालाराम और मैकूलाल समेत एक अन्य व्यक्ति संजय पर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि जब वह जमीन पर निर्माण कराने गए तो वहाँ संजय के नाम का बोर्ड लगा हुआ था। बोर्ड हटाने पर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही संजय ने कहा कि उसने यह जमीन खरीद ली है। उसने इसका एग्रीमेंट भी दिखाया। हालाँकि पीड़ित का आरोप है कि यह कागज फर्जी है। पीड़ित का कहना है कि जब जमीन उनके नाम पर है तो उनके भाई इस जमीन को कैसे बेच सकते हैं। पीड़ित का कहना है कि पहले भी कई बार पुलिस से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है लेकिन सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।