TRENDING TAGS :
Lucknow News: नाबालिग किशोरी की हत्या के मामले में पिता की तहरीर पर केस, नहर के किनारे मिला था शव
Lucknow News: SHO गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। साथ ही सर्विलांस टीम को भी आरोपी को ट्रेस करने के लिए लगाया गया है।
Lucknow News: गोसाईगंज थानाक्षेत्र के भटवारा गांव में नाबालिग किशोरी रूमी (17) की हत्या के मामले में पिता सनीफ़ की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को पिता ने थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। SHO गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। साथ ही सर्विलांस टीम को भी आरोपी को ट्रेस करने के लिए लगाया गया है।
डीसीपी ने दिए खुलासे के निर्देश
गोसाईगंज में किशोरी रूमी (17) पुत्री सनीफ की हत्या के मामले में कल डीसीपी साउथ कुमार केशव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने त्वरित खुलासे के लिए चार टीमों का गठन करते हुए मामले की जाँच के निर्देश भी जारी किए थे। उनके साथ एडीसीपी साउथ राजेश यादव भी मौके पर पहुंचे थे। मंगलवार को किशोरी के पिता की तरफ से मामले की तहरीर दी गई है।
शव लाकर नहर के किनारे फेंका
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या की घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है और शव को लाकर नहर के किनारे फेंका गया है। पुलिस को शव और उसके आसपास कहीं से भी संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। माना जा रहा है कि किसी अन्य जगह किशोरी की हत्या की गई और शव ठिकाने लगाने के मकसद से उसे नहर के किनारे फेंका गया है। SHO का कहना है कि किशोरी की पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर खरोंच के निशान है लेकिन वह निशान गिरने या फिर फेंकने से भी आ सकते हैं यह भी सम्भव है। साथ ही पीएम में दुष्कर्म आदि की पुष्टि भी नहीं हुई है। पुलिस का मानना है कि किसी करीबी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही खुलासे का दावा किया है।