×

Lucknow News: शहर में 24 घंटे में 13 जगहों पर लगी आग, लाखों का सामान जला

Lucknow News: CFO मंगेश कुमार ने कहा कि दूरभाष के माध्यम से आग की घटनाओं की सूचनाएं मिली थी। इस पर टीमों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाया। इनमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Santosh Tiwari
Published on: 1 Nov 2024 11:21 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: शहर में बीते 24 घंटे के अंदर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें, दुकान, गैराज, फ्लैट, गोदाम आदि शामिल हैं। गनीमत रही कि इन हादसों में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। लेकिन हादसों में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, आग लगने की सूचना पर हजरतगंज, चौक, पीजीआई, आलमबाग, इंदिरानगर, बीकेटी, सरोजनी नगर, गोमती नगर आदि फायर स्टेशन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। CFO मंगेश कुमार ने कहा कि दूरभाष के माध्यम से आग की घटनाओं की सूचनाएं मिली थी। इस पर टीमों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाया। इनमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अधिकांश मामलों में शॉर्ट सर्किट के कारणों से आग लगी है। बाकी, जांच की जा रही है।

लाजपत नगर में एक व्यक्ति झुलसा

CFO मंगेश कुमार के अनुसार बीती रात करीब दो बजे लाजपत नगर स्थित एक दो मंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद तत्काल फायर की एक टीम पहुंची। घटनास्थल पर पता चला कि मकान में पांच लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद उन्हें रेस्क्यू किया गया। घटना में सौरभ सिंह नाम का एक व्यक्ति झुलस गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। जबकि अन्य लोग सुरक्षित हैं। इसके अलावा आलमबाग में एक लकड़ी की फैक्ट्री में भी आग लग गई। सूचना पर फायर की एक गाड़ी पहुंची। आग विकराल होने के चलते एक अन्य गाड़ी को सरोजनी नगर फायर स्टेशन से बुलाया गया। यहां काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

ट्रॉमा की पार्किंग में कार जली

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रॉमा सेंटर के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में कार जलकर खाक हो गई। ट्रॉमा कर्मियों ने आग की सूचना दमकल को दी थी। इसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

फैक्ट्री के सर्वेंट क्वार्टर और अन्य स्थानों पर भी हुई घटनाएं

चिनहट स्थित सिंह संस एंड फैक्ट्री के सर्वेंट क्वार्टर में आग लग गई। हादसा फैक्ट्री के सर्वेंट क्वार्टर में हुआ। हालांकि, सूचना के बाद गोमती नगर फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। इसके अलावा चौक में एक निजी इमारत में स्थित भुवनेश अवस्थी के फ्लैट में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत की छत पर कबाड़ रखा हुआ था। अज्ञात कारणों से पहले इसमें आग लगी। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और नीचे इमारत में फैल गई। इसकी वजह से दूसरी मंजिल पर रहने वाले भुवनेश का फ्लैट भी आग की चपेट में आ गया। घटना में उनके घर में रखा फर्नीचर समेत अन्य सामान जल गया। मौके पर पहुंची दमकल ने कठिन प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया।

राजेंद्र नगर और आशियाना में भी लगी आग

राजेंद्र नगर में सैनिटरी प्रोडक्ट्स के गोदाम में आग लग गई। मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, आशियाना स्थित प्रियम प्लाजा की दो दुकानों में भी आग लग गई। इससे दुकान से शीशे टूट गए। हादसे में दुकान के अंदर रखा काफी सामान भी जल गया। घटना की सूचना पर आलमबाग फायर स्टेशन से पहुंची दो और पीजीआई, सरोजनी नगर से पहुंची एक-एक गाड़ी ने आग बुझाई। शहर भर में 24 घंटे के भीतर हुई इन घटनाओं में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story