×

Lucknow News: कार गैराज में लगी भीषण आग, कई लग्जरी गाड़िया जलकर स्वाहा

Lucknow News: चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित बाबा अस्पताल के पास कार गैराज में भीषण आग लग गई है। घटना स्थल पर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

Jugul Kishor
Published on: 18 Jun 2024 10:49 AM IST (Updated on: 18 Jun 2024 12:24 PM IST)
Lucknow News
X

आग में जल गईं लग्जरी गाड़ियां (Ashutosh Tripathi)

Lucknow News: लखनऊ के चिनहट में एक कार गैराज में आज यानि मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। ये आग बाबा हॉस्पिटल के पास बने कार गैराज में लगी है। खड़ी गाड़ियों मे भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। वहीं, CNG लगी गाड़ियों में एक के बाद एक धमाके हुए हैं। भीषण आग में कई गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गई हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है।

गैराज में खड़ी थी 20 लग्जरी कारें

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के चिनहट देवा रोड स्थित बाबा हास्पिटल के पास यूनिक मोटर के नाम से कार गैराज है। कार गैराज में आज यानि मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास भीषण आग लग गई है। गैराज में करीब 20 लग्जरी गाड़ियां खडी थी, जो एक साथ एक धमाके के बाद जलकर स्वाहा हो गयीं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी, जो पूरे गैराज में फैल गयी। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कई सीएनजी कारें भी गैराज में खड़ी हुई थीं। जो तेज धमाकों के साथ पूरी तरह जल गई हैं।


जानकारी मिल रही है कि मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों की टीम ने दोनों तरफ का रास्ता ब्लाक कर दिया है। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किच के चलते आग लगने की वजह सामने आ रही है। हालांकि, आग बुझने के बाद ही आग लगने की असली वजहों का पता चल सकेगा। वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कारें जलती हुई दिखायी दे रही हैं।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story