×

Lucknow News: चलती कार बन गई आग का गोला, परिवार ने कूदकर बचाई जान

Lucknow News: पीजीआई इलाके में बुधवार को किसान पथ पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार उन्नाव के शुक्लागंज निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।

Santosh Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 4:07 PM IST
lucknow news
X

लखनऊ में चलती कार में लगी आग (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के पीजीआई इलाके में बुधवार को किसान पथ पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार उन्नाव के शुक्लागंज निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर में कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल गई। लोगों की मदद से इसकी सूचना पीजीआई पुलिस और फायर टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार जल गई। इस बीच किसान पथ पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।

उन्नाव से गोमती नगर जा रहा था परिवार

मूलरूप से उन्नाव जिले के शुक्ला गंज स्थित तुलसा सदन निवासी सुरेश चंद्र निषाद अपने परिवार के साथ गोमती नगर आ रहे थे। यहां उनकी बेटी की ननद के घर में गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। उनके साथ में पत्नी अनीता, बेटा गौरव, छोटा भाई महेश और भतीजा अंकित था। वह पीजीआई थानाक्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव के पास किसान पथ पर थे। तभी उनकी गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा। वह उतर कर गाड़ी चेक कर रहे थे इसी बीच कार ने आग पकड़ ली। अंदर बैठे लोगों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

कुछ ही देर में जल गई कार

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच किसान पथ पर लोगों की भीड़ लग गई। परिवार ने किसी तरह राहगीरों की मदद से दमकल और पीजीआई पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई। इस बीच किसान पथ पर करीब दो घंटे तक अफरा- तफरी मची रही। काफी देर तक एक तरफ का ट्रैफिक भी रुका रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझने के बाद ट्रैफिक सुचारू कराया। गनीमत रही कि समय रहते कार सवार लोग गाड़ी से कूद गए अन्यथा घटना और बड़ी हो सकती थी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story