×

Lucknow News: तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर आधा दर्जन दमकल मौजूद

Lucknow News: लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर इंदिरानहर के पास एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई।

Santosh Tiwari
Published on: 10 Oct 2024 8:59 AM IST (Updated on: 10 Oct 2024 9:35 AM IST)
Lucknow News
X

इमारत में लगी आग (Pic: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ में एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने की खबर सामने आ रही है। लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर इंदिरानहर के पास एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। आग गाड़ियों के सर्विस सेंटर, टायर शो रूम और जिम में लगी है। मामला BBD थाना क्षेत्र के लखनऊ-अयोध्या हाईवे के इंदिरानहर के पास की घटना है। मौके पर आधा दर्जन दमकल की गाड़िया आग बुझाने मे जुटी हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है।

चश्मदीदों के मुताबिक, उक्त घटना सुबह 6 बजे की है। इमारत से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं फायर विभाग को दी थी। सूचना के कुछ ही देर बाद पुलिस टीम के साथ ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जिस इमारत में आग लगी उसमें ऑटोमोबाइल शो रूम है। यह आग इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। जबकि ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट सुरक्षित है। मौके पर पहुंची 8 दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, एहतियात के तौर पर आसपास की बिजली काट दी गई है। अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फायर विभाग के कर्मचारी अपने स्तर से आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

शोरूम के कांच टूटे, सामान जला

जिस इमारत में आग लगी उसमें ऑटोमोबाइल शो रूम है। घटना से इमारत में रखा करीब 1 करोड़ का सामान जलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, कुल क्षति की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। आग इतनी भयावह है कि इमारत के साथ ही आसपास बने शोरूम के कांच भी टूट रहे हैं। वहीं, आग से निकल रहा धुआं भी कई किलोमीटर दूर से ही दिख रहा है। हाइवे किनारे आग लगने से राहगीर भी मौके पर एकत्र हो गए हैं। इन्हें हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

कारण स्पष्ट नहीं, शॉर्ट सर्किट की आशंका

मौके पर पहुंचे CFO मंगेश कुमार ने बताया कि अभी तक तकरीबन 8 गाड़ियां बुलाई गई हैं। लगातार आग बुझाने के प्रयास चल रहे हैं। गनीमत रही कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब 6 बजे की है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story