TRENDING TAGS :
Lucknow News: मड़ियांव और चौक में दो स्थानों पर लगी आग, दमकल ने पाया काबू
Lucknow News: लखनऊ के मड़ियांव और चौक इलाकों में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
Lucknow News: बीती रात लखनऊ के मड़ियांव और चौक इलाकों में दो स्थानों पर भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि दोनों हादसों में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल की टीम अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी है।
मड़ियांव में कबाड़ के गोदाम में लगी आग
रात में मड़ियांव थानाक्षेत्र के श्रीनगर इलाके में स्थित एक कबाड़ के गोदाम आग लग गई। इससे गोदाम में बड़ी संख्या में रखा कबाड़ जल गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल के साथ ही गोदाम मालिक वीरेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र जगन्नाथ गुप्ता को दी। सूचना पर पहुंची बीकेटी फायर स्टेशन की दो गाड़ियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद एक गाड़ी चौक फायर स्टेशन से बुलाई गई। तीन गाड़ियों ने काफी देर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि किसी चिंगारी से गोदाम में आग लगी है। फिलहाल, दमकल की टीम अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है।
चौक में इमारत की चौथी मंजिल के फ्लैट में आग
देर रात चौक थानाक्षेत्र के अकबरी गेट के पास बनी एक चार मंजिला इमारत की आख़िरी मंजिल पर एक फ्लैट पर आग लग गई। यह फ्लैट निवासन बीबी के नाम पर है। फ्लैट में लगी आग की सूचना अंदर मौजूद लोगों ने फायर विभाग को दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर की एक गाड़ी ने करीब 30 मिनट के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन अंदर रखा लाखों रुपए का घरेलू सामान और गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग किन परिस्थितियों में लगी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। फायर अधिकारियों ने भी अभी तक कारणों की पुष्टि नहीं की है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।