×

Lucknow News: लखनऊ में अचानक कई दुकानों में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक, स्थानीय बोले- 'दुकान के पीछे नशेड़ियों का लगता है जमावड़ा'

Lucknow News: सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में हौज लाइन बिछाकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 March 2025 2:31 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में अचानक कई दुकानों में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक, स्थानीय बोले- दुकान के पीछे नशेड़ियों का लगता है जमावड़ा
X

Lucknow News

Lucknow News: तेजी से बदल रहे मौसम और गर्म हवाओं के बीच लखनऊ के अलग अलग इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आती जा रही हैं। मंगलवार सुबह लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में पुराने हनुमान मंदिर के पास कई दुकानों में एक साथ आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में हौज लाइन बिछाकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक भीषण आग में दुकानों के भीतर रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

आसपास रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा, दुकानदारों ने सिगरेट से आग लगने की जताई आशंका

बताया जाता है कि जिन दुकानों में आग लगी, वे सभी दुकानें सिलाई की, जूते चप्पल, पान मसाला और ईद पर बिकने वाली सेवई की दुकान थीं। भारी नुकसान के बाद दुकानदारों ने बातचीत में बताया कि दुकानों के पीछे कई बार दिन और रात में कुछ लोग सिगरेट व गांजा का नशा करते हुए देखे जाते हैं। उन्हें मना किया जाता है तो बदसलूकी करके गाली गलौच करते हैं। दुकानदारों ने आंशका जताई है कि किसी नशेड़ी की ओर से सिगरेट जलाकर फेंकी गई है, जिससे ये पूरी घटना हो गई। हालांकि, स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले पर जांच कर रही है।

दुकानों के जलने से 5 से 6 लाख का हुआ नुकसान

आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकानों में रखा 5 से 6 लाख का माल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। हालांकि, शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस हालातों को काबू किया। पुलिस टीम का कहना है कि आग लगने की असल वजह तलाशने के साथ साथ दुकानदारों के आरोपों की भी जांच की जा रही है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story