TRENDING TAGS :
Lucknow Fire News: सरोजनीनगर इलाके में स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसायटी में लगी भीषण आग, 2 लोग हुए जख्मी, फ्लैट का सारा सामान जलकर हुआ खाक
Lucknow Fire News: बिल्डिंग से भीषण आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर आस पास के फ्लैट और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
Lucknow Fire News: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में स्थित पार्थ रिपब्लिक सोसाइटी में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि सोसाइटी बहुमंजिला बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर स्थित फ्लैट में आग लगी। बिल्डिंग से भीषण आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर आस पास के फ्लैट और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
भीषण आग में दमकलकर्मी समेत झुलसे 2 लोग, अस्पताल में भर्ती
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग अपनी दमकल की 3 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा। स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से हाइड्रोलिक मशीनों से आग बुझाने का रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बताया जाता है कि चौथी मंजिल के जिस फ्लैट में आग लगी थी, उस फ्लैट में मौजूद परिवार का 1 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गया। धीरे धीरे फ्लैट की आग को बुझाने का प्रयास करते हुए फ्लैट में मौजूद व्यक्ति को झुलसने की वजह से गंभीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया।
रेस्क्यू अभियान में एक दमकल कर्मी भी हुआ जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार, सरोजनी नगर फायर स्टेशन के एफएसओ सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व शुरू हुए इस रेस्क्यू अभियान के दौरान दमकलकर्मी प्रमोद कुमार नायक का बायां हाथ जख्मी हो गया, जिसके बाद उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।
उन्नाव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर हुए जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार, पार्थ रिपब्लिक सोसाइटी के चौथी मंजिल पर उन्नाव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। घटना के दौरान ओम तिवारी अपने कमरे में सो रहे थे। ओम तिवारी की पत्नी, बेटा, बेटी व सास फ्लैट क्व बाहर बालकनी में थे।ओम तिवारी की पत्नी का कहना है कि अचानक फ्लैट के जिस कमरे में उनके पति सो रहे थे, उस कमरे से धुआं उठना शुरू हो गया। धुआं निकलता देख पत्नी ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक खटखटाने के बाद ओम तिवारी की नींद खुली, जिसके बाद वे भागकर बाहर आए, लेकिन तब तक वे पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुके थे। बताया जाता है कि भीषण आग की वजह से ओम तिवारी के फ्लैट में रखा बेड, सोफा, अलमारी, दरवाजे-खिड़कियां और कीमती कपड़े आदि जलकर पूरी तरह से खाक हो गया।