TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लखनऊ में भयानक आग, गन्ना संघ कार्यालय में फर्स्ट फ्लोर का ऑफिस जलकर खाक

Lucknow Fire News:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित गन्ना संघ कार्यालय में आज गुरुवार को भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची। जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 22 Jun 2023 9:59 AM IST (Updated on: 22 Jun 2023 10:17 AM IST)

Lucknow Fire News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित गन्ना संघ कार्यालय में आज गुरुवार (22 जून) को भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। लेकिन, कार्यालय का फर्स्ट प्लोर जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। आग से पहले फ्लोर के कार्यालय में काफ़ी नुक़सान हुआ है। जिसमें फर्नीचर और कई सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं।

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

गन्ना संघ कार्यालय के आसपास के दुकानदारों ने बताया की सुबह क़रीब 6 बजे के आसपास आग लगी थी। मौके पर दमकल विभाग की जब तक गाड़ियां पहुंची तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। लेकिन, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। शुरूआती जांच के मुताबिक कार्यालय में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भी काफ़ी मशक़्क़त का सामना करना पड़ा। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में क़रीब 1 घंटे से ज़्यादा का समय लग गया।

गन्ना संघ कार्यालय में आग लगने का वीडियों भी सामने आया है, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कार्यालय में आग कितनी भीषण लगी थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कार्यालय तेज लपटों के साथ जल रहा है। वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं।

मडियांव कबाड़ फैक्ट्री में लगी थी आग

बता दें कि इसी महीने तीन जून को मड़ियांव केशवनगर में खाली पड़े प्लाटों में चल रही कबाड़ मंडी में आग लग गई थी। मंडी में रखे सिलिंडर और एक बाइक की टंकी आग की तपिश से फट गई थी। जिससे तेज विस्फोट हुआ था। जिसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया था।



\
Ashutosh Tripathi

Ashutosh Tripathi

Next Story