×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: तेलीबाग के V2 शॉपिंग मार्ट में लगी आग, तीन गाड़ियों ने पाया काबू

Lucknow News: तेलीबाग स्थित V2 शॉपिंग मार्ट में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख इसकी सूचना पुलिस के साथ ही दमकल को भी दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

Santosh Tiwari
Published on: 2 Dec 2024 11:18 AM IST (Updated on: 2 Dec 2024 11:20 AM IST)
Lucknow Crime
X

तेलीबाग के V2 शॉपिंग मार्ट में लगी आग, तीन गाड़ियों ने पाया काबू (newstrack)

Lucknow News: सोमवार की सुबह राजधानी लखानुके तेलीबाग स्थित V2 शॉपिंग मार्ट में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख इसकी सूचना पुलिस के साथ ही दमकल को भी दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

बताया गया कि आग की वजह से अंदर पूरी तरह से धुआं भर गया था। इस वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस बीच आसपास भी अफरा तफरी मची रही। पुलिस ने एहतियात के तौर पर अगल बगल मौजूद दुकानों से भी लोगों को बाहर निकाल दिया।

बाधित रहा ट्रैफिक

आग लगने के दौरान तेलीबाग में काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह यातायात को सुचारू कराया। इस बीच आसपास हड़कंप मचा रहा।

कारण नहीं हुए स्पष्ट

शॉपिंग मार्ट में आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकी है। आग के चलते मॉल के अन्दर रखे कपड़े, फर्नीचर समेत लाखों रुपए का सामान जल गया है। दमकल अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story