×

Lucknow News: एनेक्सी के थर्ड फ्लोर पर लगी आग, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के थर्ड फ्लोर पर बुधवार को अचानक आग लग गयी। आग लगने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 Feb 2024 11:24 AM IST (Updated on: 7 Feb 2024 5:40 PM IST)
lucknow news
X

लखनऊ एनेक्सी के थर्ड फ्लोर पर लगी आग (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के हजरतगंज इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के थर्ड फ्लोर पर बुधवार को अचानक आग लग गयी। आग लगने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं और और जल्द ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह हजरतगंज इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग एनेक्सी के थर्ड फ्लोर पर लगी है। आग लगने के बाद एनेक्सी में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी।

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि अभी तक घटना में किसी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन आग लगने की वजह से थर्ड फ्लोर पर जरूरी सामान जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में विशेष सचिव चिकित्सा कार्यालय में आग लग गई थी। शुरुआती जांच में यह पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से ही लगी थी। हालांकि आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। बता दें कि एनेक्सी भवन के पांचवें तल पर मुख्यमंत्री का भी कार्यालय है। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी अवसर पर ही यहां बैठते हैं।

पूर्व में भी एनेक्सी में कई बार लग चुकी हैं आग

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब एनेक्सी में आग लगी हो। इससे पूर्व भी एनेक्सी भवन में शार्ट सर्किट के चलते कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2018 में भी एनेक्सी के द्वितीय मंजिल पर स्थित गृह सचिव के कमरे में एसी के पैनल में अचानक आग लग गयी थी। हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है। जिस वक्त यह आग लगी थी उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एनेक्सी में मौजूद थे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story