×

Lucknow News: VVIP इलाके में आत्मदाह रोकने को तैनात हुई फायर फाइटिंग बाइक, मिले हैंडी फायर एक्सटिंग्विशर

Lucknow News: आत्महत्या करने एवं उसके प्रयासों के सबसे ज्यादा मामले हजरतगंज और गौतम पल्ली थानाक्षेत्र में सामने आते हैं। हजरतगंज में लोक भवन, विधान सभा, अटल चौक, गवर्नर हाउस आदि VVIP कार्यालय हैं।

Santosh Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 11:58 AM IST
lucknow news
X

वीवीआईपी इलाके में आत्मदाह रोकने के लिए तैनात हुई फायर फाइटिंग बाइक (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: राजधानी के वीवीआईपी इलाकों में आत्मदाह रोकने के लिए लखनऊ पुलिस को अब और हाईटेक किया गया है। मंशा है कि राजधानी समेत प्रदेश के अन्य इलाकों से अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोग यहां आत्मदाह में सफल न हो सकें। इस पर लगाम लगाने के लिए आत्मदाही निरोधक पुलिस टीम को अब हैंडी फायर एक्सटिंग्विशर दिए गए हैं। टीम में तैनात प्रत्येक सिपाही इन्हें होलस्टर की तरह कमर में लगा सकता है। आवश्यकता पड़ने पर इनसे तत्काल आग बुझाई जा सकती है। इसके अलावा इलाके में फायर फाइटिंग बाइक को भी तैनात किया गया है। यह बाइक तत्काल मौके पर पहुंचेगी और पानी की मदद से आग पर काबू पा सकेगी।

यहां होती हैं सबसे अधिक घटनाएं

आत्महत्या करने एवं उसके प्रयासों के सबसे ज्यादा मामले हजरतगंज और गौतम पल्ली थानाक्षेत्र में सामने आते हैं। हजरतगंज थानाक्षेत्र में लोक भवन, विधान सभा, अटल चौक, गवर्नर हाउस आदि वीवीआईपी कार्यालय हैं। जबकि गौतम पल्ली थानाक्षेत्र में सीएम आवास, पूर्व सीएम अखिलेश यादव का आवास, सपा कार्यालय समेत कई अन्य नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों के आवास हैं। ऐसे में इन दोनों इलाकों में अधिकांश घटनाएं सामने आती हैं। इन्हें रोकने के लिए अब पुलिस ने ये नए हाईटेक तरीके अपनाए हैं।


जोनवार बंटा है इलाका

बता दें कि इस पूरे इलाके को चार जोन में बांटा गया है। इसमें सीएम आवास से लेकर विधान सभा तक शामिल है। इन इलाकों में आत्मदाह रोकने के लिए डेढ़ सौ से ऊपर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें एक इंस्पेक्टर, 12 दरोगा, 117 सिपाही और 26 महिला सिपाही हैं। इसके अलावा दो महिला सिपाही सिविल ड्रेस में भी इलाके में गश्त करती हैं। पूर्व में आत्मदाही निरोधक पुलिस के पास सिर्फ कंबल ही रहता था लेकिन अब नई व्यवस्था के बाद उन्हें आग बुझाने में और आसानी होगी। एसएचओ हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि टीम को आत्मदाह आदि की घटनाओं में त्वरित निर्णय लेने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस की मंशा यही है कि किसी भी फरियादी को आत्मदाह जैसे घातक कदम उठाने से समय रहते रोक लिया जाए।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story