×

Lucknow News: टेंट हाउस के डाले में लगी आग, इंजन समेत चेसिस जली

Lucknow News: आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका लग रही है।

Santosh Tiwari
Published on: 17 Dec 2024 2:14 PM IST
Lucknow News: टेंट हाउस के डाले में लगी आग, इंजन समेत चेसिस जली
X

टेंट हाउस के डाले में लगी आग  (photo: social media )

Lucknow News: मंगलवार को लोहिया पथ पर टेंट हाउस का सामान छोड़कर वापस आ रहे हाफ डाले में आग लग गई। घटना में डाला पूरी तरह से जल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक डाला (छोटा हाथी) लगभग पूरी तरह से जल गया।

मलेसेमऊ से आ रहा था वापस

जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर के चांदन गांव निवासी रईस डाला चलाते हैं। मंगलवार को वह डाले से टेंट हाउस का सामान लोड कर मलेसेमऊ छोड़ने गए थे। इसके बाद वह वापस इंदिरा नगर लौट रहे थे। लोहिया पथ पर उनकी गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा। अन्य राहगीरों ने डाला चालक से कहा कि गाड़ी से धुआं उठ रहा है। इसके बाद रईस ने गाड़ी किनारे खड़ी की। किसी तरह वह गाड़ी से नीचे उतरे। तब तक गाड़ी ने तेज आग पकड़ ली। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। थोड़ी ही देर में आग ने पूरी गाड़ी को काबू में ले लिया। आग से गाड़ी पूरी तरह जल गई।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोमती नगर फायर स्टेशन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल चुका था। वहीं, आग लगने से लोहिया पथ पर ट्रैफिक भी बाधित हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक को सुचारू कराया। वहीं, आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका लग रही है। हालांकि जांच के बाद ही आग के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल, गनीमत की बात है कि हादसे में चालक सुरक्षित है। यदि सही समय से वह गाड़ी रोक कर बाहर नहीं निकलता तो आग की चपेट में आ जाता।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story