×

Lucknow News: चिनहट इलाके में रुपयों के विवाद में आमने सामने आए 2 प्रॉपर्टी डीलर, कहासुनी के बाद हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Lucknow News: देर रात लखनऊ के चिनहट इलाके में देखने को मिला, जहाँ रुपयों के लेनदेन को लेकर दो प्रॉपर्टी डीलर आमने सामने आ गए। शुरुआती बातचीत में पहले तो दोनों में विवाद शुरू हुआ, जो बाद में फायरिंग में तब्दील हो गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 27 Feb 2025 11:01 AM IST
Lucknow Crime News
X

Lucknow Crime News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधियों में कानून का जरा भी खौफ दिखता नजर नहीं आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण बुधवार देर रात लखनऊ के चिनहट इलाके में देखने को मिला, जहाँ रुपयों के लेनदेन को लेकर दो प्रॉपर्टी डीलर आमने सामने आ गए। शुरुआती बातचीत में पहले तो दोनों में विवाद शुरू हुआ, जो बाद में फायरिंग में तब्दील हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

दोनों प्रॉपर्टी डीलर एक दूसरे में परिचित

चिनहट थाने के इंस्पेक्टर ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि विवाद में शामिल विकासनगर के रहने वाले प्रापर्टी डीलर पंकज वर्मा और बाराबंकी के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मुख्तार एक दूसरे से काफी पहले से परिचित हैं। बताया जाता है कि देर रात विकास नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर पंकज वर्मा चिनहट के धावा गांव स्थित अपनी गौशाला पर देख रेख के लिए पहुंचे थे। जहां कुछ देर बाद प्रॉपर्टी डीलर मुख्तार अपने कुछ साथियों के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर बातचीत करने के लिए पहुंच गए।

बातचीत के बाद बढ़ा विवाद, एक पक्ष ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी। कहासुनी भी इस हद तक बढ़ी कि मुख्तार और उनके साथियों ने पंकज पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर पंकज वर्मा अपने साथियों के साथ जान बचाकर मौके से भाग निकले। वहीं, फायरिंग करने वाले मुख्तार और उनके साथी भी फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

चिनहट थाने के इंस्पेक्टर भरत पाठक ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही चिनहट थाने से पुलिस की फोर्स मौके पर पहुंची, तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे। तभी वापस आए पीड़ित पंकज वर्मा ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मुख्तार व उसके साथियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है। ये पूरा विवाद रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ है। मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है।



Admin 2

Admin 2

Next Story