×

National Startups Day 2024: बच्चों को हेल्थ रिपोर्ट देने वाला देश का पहला स्टार्टअप 'स्टुफिट', एकेटीयू की मदद से शुरू की कंपनी

National Startups Day 2024: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही देश भर में कई स्टार्टअप्स आज अपनी छाप छोड़ रहे हैं। बच्चों की हेल्थ रिपोर्ट बनाने वाला पहला स्टार्ट अप 'स्टुफिट' आज बेहद सफल है। यह स्टार्टअप बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाला देश का पहला स्टार्टअप है।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Jan 2024 11:02 PM IST
Stuffit, the countrys first startup to provide health reports to children, started the company with the help of AKTU
X

बच्चों को हेल्थ रिपोर्ट देने वाला देश का पहला स्टार्टअप 'स्टुफिट', एकेटीयू की मदद से शुरू की कंपनी: Photo- Newstrack


National Startups Day 2024: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही देश भर में कई स्टार्टअप्स आज अपनी छाप छोड़ रहे हैं। बच्चों की हेल्थ रिपोर्ट बनाने वाला पहला स्टार्ट अप 'स्टुफिट' आज बेहद सफल है। यह स्टार्टअप बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाला देश का पहला स्टार्टअप है।

'स्टुफिट' प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत सीतापुर के रहने वाले डॉ. शुजात हैदर जाफरी ने की है। उन्होंने सीतापुर से लखनऊ आकार अपने स्टार्टअप को स्थापित किया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सहायता लेकर उन्होंने अपने स्टार्टअप को 2022 में शुरू किया। 'स्टुफिट' का ऑफिस शहर के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित है। यह स्टार्टअप स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की हेल्थ रिपोर्ट तैयार करती है।


पढ़ाई के साथ मानसिक और शारीरिक रिपोर्ट भी जरूरी

कंपनी के संस्थापक डॉ. शुजात हैदर बताते हैं कि बच्चों की पढ़ाई के साथ उनका शारीरिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। इसी सोच के साथ स्टार्टअप की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेजों और विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को साल भर की पढ़ाई की रिपोर्ट तो मिलती है लेकिन उनको मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की रिपोर्ट भी देनी चाहिए।

स्टार्टअप से कई लोगों को दिया है रोजगार

'स्टुफिट' कंपनी में पचास से अधिक लोग कार्यरत हैं। इस स्टार्टअप के जरिए डॉ. शुजात ने कई लोगों को रोजगार दिया है। डॉ. शुजात के अनुसार कॉलेजों और विद्यालयों में उनकी कंपनी से नियमित रूप से मेडिकल टीमें जाती हैं। इस टीम में न्यूट्रिशनिस्ट, मानसिक चिकित्सक, डेंटिस्ट होते हैं। जो अभ्यर्थियों का चेकअप करते हैं। उसके बाद हेल्थ रिपोर्ट तैयार कर सभी अभ्यर्थियों को देते हैं। 'स्टुफिट' स्टार्टअप का सालाना टर्नओवर तकरीबन 65 लाख रुपये है।


8 हजार से ज्यादा छात्रों को हेल्थ कार्ड दिया

'स्टुफिट' अप्रोच प्राइवेट लिमिटेड ने अबतक कुल आठ हजार से भी अधिक छात्र व छात्राओं की जांच कर उन्हे हेल्थ रिपोर्ट दिया है। कंपनी उत्तर प्रदेश के दस जिलों में प्राइवेट और एडेड कॉलेजों के साथ मिलकर बच्चों की हेल्थ रिपोर्ट तैयार कर रही है। अगले एक साल में यह स्टार्टअप लगभग पांच लाख हेल्थ कार्ड बनाने की योजना कर रहा है।

स्टार्टअप शुरू करने में एकेटीयू ने की मदद

नेशनल हेल्थ मिशन में काम कर चुके डॉ. शुजात ने बताया की यह स्टार्ट अप शुरू करने के लिए उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से सहायता ली है। एकेटीयू के इनोवेशन हब की मैनेजर वंदना ने बताया कि कंपनी को हर संभव मदद दी जा रही है। स्टुफिट स्टार्टअप भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना से रजिस्टर्ड है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story