×

Lucknow News: बीबीडी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आई 5 साल की मासूम, पुलिस हिरासत में आया चालक

Lucknow News: बुधवार को लखनऊ के BBD थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Feb 2025 8:59 PM IST
Lucknow News
X

five year old innocent girl hit by speeding dumper in BBD police station area driver arrested 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सड़कों पर रफ्तार भर रहे वाहनों की वजह से आए दिन कोई न कोई राहगीर हादसे का शिकार होता है। बावजूद इसके पुलिस व प्रशासन ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए कोई सख्त रुख अपनाते हुए नजर नहीं आ रही है। ऐसा ही एक हादसा बुधवार को लखनऊ के BBD थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।

मिट्टी से भरे डंपर से फत्ते पुरवा किसान पथ पर हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, बीबीडी थाना क्षेत्र के फत्ते पुरवा किसान पथ पर बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार मिट्टी भरे डंपर की चपेट में आने से 5 वर्षीय बउआ यादव नाम की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। बताया जाता है कि घायल मासूम फत्ते पुरवा का रहने वाली है। हादसे के दौरान मासूम बच्ची खून स लथपथ अवस्था में सड़क पर गिर गयी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने मौके ओर डंपर को वहीं, रोककर पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी।

ट्रामा सेंटर में चल रहा मासूम का इलाज, हिरासत में आया डंपर चालक

हादसे के दौरान स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को घेर कर इसकी सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पुलिस टीम ने आनन फानन में घायल बच्ची को KGMU के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये सड़क हादसा डंपर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से हुई है। BBD थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मौके से डंपर को कब्जे में लेकर डंपर चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस टीम मामले की प्रारंभिक जांच कर रही है।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story