×

Lucknow Crime: चारबाग रेलवे स्टेशन से किडनैप हुआ बच्चा, हत्या कर स्टेशन के यार्ड में फेंका शव

Lucknow Crime: जानकारी के अनुसार राजस्थान के पीलीबंगा निवासी कंचन रविवार को राजस्थान से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन अपने बेटे विशाल (5) के साथ आई थी। रात करीब 10.30 बजे वह प्लेटफॉर्म के प्रतीक्षालय पर बैठी थी।

Santosh Tiwari
Published on: 16 Dec 2024 11:00 PM IST
Lucknow Crime
X

Lucknow Crime 

Lucknow Crime: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात राजस्थान से आई एक महिला के पांच वर्षीय बेटे विशाल को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गई। काफ़ी देर तलाशने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो महिला ने जीआरपी से संपर्क किया। जीआरपी में सीसीटीवी फुटेज से तलाश शुरू की तो बच्चे का शव स्टेशन के यार्ड में पड़ा मिला। महिला ने जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

प्रतीक्षालय में बैठी थी तभी हुई वारदात

जानकारी के अनुसार राजस्थान के पीलीबंगा निवासी कंचन रविवार को राजस्थान से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन अपने बेटे विशाल (5) के साथ आई थी। रात करीब 10.30 बजे वह प्लेटफॉर्म के प्रतीक्षालय पर बैठी थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति महिला के पास आया और उसके बेटे को खिलाने लगा। इसी दौरान महिला सो गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपी महिला के बेटे को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया। पीड़ित महिला की जब नींद खुली तो बच्चा गायब था। काफी देर आसपास खोज की तो भी वह नहीं मिला। इसके बाद महिला स्टेशन पर मौजूद जीआरपी थाने पहुंची। यहां उसने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो यार्ड के पास बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरोपी की तलाश में जुटी जीआरपी

जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्लेटफॉर्म की जांच पड़ताल की गई तो यार्ड के पास बच्चे का शव बरामद हुआ। फिलहाल सीसीटीवी और सर्विलांस के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जीआरपी जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story