×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने वालों की फुटेज लगी हाथ, अब धरपकड़ की तैयारी

Lucknow News: नतीजतन फुटेज हाथ लगने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है। हालांकि, उनकी तलाश की जा रही है।

Santosh Tiwari
Published on: 2 Dec 2024 2:05 PM IST
Lucknow News
X

इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने वालों की फुटेज लगी हाथ, अब धरपकड़ की तैयारी   (photo: social media ) 

Lucknow News: राजधानी के विकास नगर में इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट के मामले में पुलिस के हाथ घटना की सीसीटीवी फुटेज लगी है। अब पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। करीब 450 से अधिक कैमरों की फुटेज तलाशने के बाद एक घर में लगे कैमरे से घटना की पूरी फुटेज दिखी है। इसमें नीली बाइक पर सवार दो आरोपी सड़क पर जा रही रीना चौहान से पर्स छीनने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। रीना के पिता बलरामपुर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।

बाइक पर नंबर नहीं, तलाश बनी चुनौती

आरोपियों ने नीले रंग की जिस बाइक से वारदात को अंजाम दिया उसमें नंबर नहीं थे। नतीजतन फुटेज हाथ लगने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है। हालांकि, उनकी तलाश की जा रही है। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में लगी हैं। जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

यह थी घटना

जानकारी के अनुसार रीना चौहान जानकीपुरम गार्डन में रहती हैं। उनके पिता बलरामपुर में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर पोस्टेड हैं। रीना की बेटी अनवी और बेटा आर्यन अलीगंज के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। शुक्रवार को वह बेटी को स्कूल से वापस लेने जा रही थी। वह मोबाइल से बात करते स्कूल जा रही थी तभी पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उनकी पर्स पर झपट्टा मार दिया। इस दौरान रीना सड़क पर गिरकर कुछ दूर बाइक से घिसट गई। वारदात में रीना को चोटें भी आई हैं। वहीं, लुटेरे रीना का पर्स लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story