TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News : पूर्व डीजीपी की 'खाकी इन एक्शन' पुस्तक का विमोचन, डिप्टी सीएम ने की सराहना

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और चर्चित आईपीएस रहे ओपी सिंह की पुस्तक 'खाकी इन एक्शन' का विमोचन किया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Nov 2024 6:12 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 6:15 PM IST)
Lucknow News : पूर्व डीजीपी की खाकी इन एक्शन पुस्तक का विमोचन, डिप्टी सीएम ने की सराहना
X

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और चर्चित आईपीएस रहे ओपी सिंह की पुस्तक 'खाकी इन एक्शन' का विमोचन किया गया। इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इस समारोह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। उन्होंने पूर्व डीजीपी ओपी सिंह की लेखनी की सराहना की। बता दें कि यह पुस्तक एक संस्मरण के रूप में लिखी गयी है।

'खाकी इन एक्शन' पुस्तक में पूर्व डीजीपी ने अपने पुलिस करियर के दौरान प्राप्त किए गए अनुभवों को आधार लिखा है। उनके इस संस्मरण में अपराध की जटिलताओं और उसकी चुनौतियों से निपटने के लिए जिस लचीलेपन की आवश्यकता होती है, उसका गहन चित्रण किया गया है। यह पुस्तक पाठकों को भारत में आन्तरिक सुरक्षा की पेंचीदगियों को अच्छी तरह से समझने के लिए प्रेरित करेगी।


पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने क़रीब 37 वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी हैं। उनकी किताब ' खाकी इन एक्शन ' में उनके सैंतीस वर्षों के करियर का वर्णन है। उन्होंने अपनी पुस्तक में विभिन्न क्षेत्रों में पुलिसिया रणनीति का रोचक तरीके से विवरण दिया है।

इस संस्मरण की ख़ास बात यह है कि इसमें पूर्व डीजीपी ने लखीमपुर-खीरी में अपने कार्यकाल का वर्णन किया है, जहां उन्होंने आतंकवाद उन्मूलन उपायों के लिए सामुदायिक जुड़ाव और टीम वर्क के उचित संयोजन से सिख उग्रवाद का सफलतापूर्वक मुक़ाबला किया। इसमें सीआईएसएफ, यूपी पुलिस और एनडीआरएफ के योगदान का पर भी विवरण दिया गया है।


उप मुख्यमंत्री ने सेवारत और रिटायर्ड नौकरशाहों की उपस्थिति में पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर आईएसीसी के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुजीत पाण्डेय, आईपीएस अधिकारी विनोद सिंह, आईपीएस अधिकारी पी वी रामाशास्त्री, आईपीएस अधिकारी एस एन सबत, आईपीएस प्रकाश डी सेवारत अधिकारियों में थे। इसके अलावा जे के शाही, आर के चतुर्वेदी, एपी माहेश्वरी, अरुण सिन्हा, बृजेश कुमार, आलोक रंजन प्रमुख सेवानिवृत्त अधिकारी थे।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story