×

Lucknow Crime News: पूर्व सांसद के पोते ने IT कंपनी के दफ्तर में घुसकर कई राउंड की फायरिंग, कर्मचारी पर किया हमला

Lucknow News: दबंग विवेक भदौरिया ने ऑफिस के अंदर घुसकर वहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए नशे की हालत में उनके साथ मारपीट करते हुए जमकर फायरिंग की।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 March 2025 12:38 PM IST
Lucknow News Today Former MP Arjun Singh Bhadoria Grandson Firing in IT Company Office
X

Lucknow News Today Former MP Arjun Singh Bhadoria Grandson Firing in IT Company Office

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रईसजादों को नामी लोगों के परिजनों की ओर से कई बार मारपीट व दबंगई करने जैसी घटनाएं सामने आती हैं। ऐसा ही कुछ बीते गुरुवार देर रात लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक IT कंपनी में देखने को मिला, जहां कंपनी के दफ्तर में घुसे पूर्व सांसद के पोते ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दबंग ने नशे की हालत में दफ्तर के भीतर फायरिंग करते हुए पिस्टल के बट से कंपनी के कर्मचारी को जमकर पीटा। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग पुलिस को उजड़े ऑफिस की झलक दिखाते हुए आपबीती सुना रहे हैं।

पूर्व सांसद के पोते ने पहले गेट पर की कई राउंड फायरिंग

बताया जाता है कि गुरुवार देर रात गोमतीनगर के विपुलखण्ड स्थित IT कंपनी के बाहर अचानक पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भदौरिया का पोता विवेक भदौरिया पहुंचता है और दफ्तर के बाहर खड़े होकर नशे की हालत में कई राउंड फायरिंग की। तभी अपने काम से लौट रहे कंपनी के कर्मचारी अमितेश श्रीवास्तव को आरोपी विवेक भदौरिया ने गेट ओर ही रोक लिया और कहासुनी करते हुए उसमें सिर पर पिस्टल की बट से हमला करके उसे घायल कर दिया। जिसके बाद अमितेश को धक्का देकर वह कंपनी के दफ्तर में घुस गया।

कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने घेराबंदी करके दबोचा

मिली जानकारी के अनुसार, दबंग विवेक भदौरिया ने ऑफिस के अंदर घुसकर वहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए नशे की हालत में उनके साथ मारपीट करते हुए जमकर फायरिंग की। किसी तरह कम्पनी के मालिक अनुज वैश्य ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका पाते ही अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से घेराबंदी कर विवेक को दबोच लिया। साथ ही विवेक के कब्जे से पिस्तौल और रिवाल्वर बरामद कर ली है।

प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है आरोपी विवेक, कड़ाई से पूछताछ कर रही पुलिस

इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी विवेक भदौरिया प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, जो कि मूल रूप से इटावा के सैफई स्थित जयप्रकाश नगर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया दिया गया है। वहीं, आरोपी इस इस घटना को लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

Admin 2

Admin 2

Next Story