×

Lucknow News: उत्तर प्रदेश वन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्र भवन का SGPGI में निधन

Lucknow News: अपने सेवा काल में शासनादेशों के ज्ञान एवं संकलन हेतु उत्कृष्टता प्राप्त थे। यूपी वन विभाग के मैनुअल को अद्यावधिक स्थिति में तैयार करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Sept 2024 8:31 AM IST
Chandra Bhawan passed away in SGPGI
X

चंद्र भवन का SGPGI में निधन   (फोटो: सोशल मीडिया )

Lucknow News: उत्तर प्रदेश वन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्र भवन का अंतिम संस्कार मंगलवार को वैकुण्ठधाम पर किया गया। उनका संजय गांधी पीजीआई में निधन हो गया था। उनके ज्येष्ठ पुत्र जो भारतीय राजस्व सेवा के इनकम टैक्स कमिश्नर ने उन्हें मुखाग्नि देकर पुत्र कर्तव्य पूर्ण किया।

अंतिम यात्रा में उतर प्रदेश वन सेवा के पूर्व महासचिव वी के मिश्र एवं आर .डी पाठक के साथ पूर्व मुख्य वन संरक्षक लखनऊ उतर प्रदेश आर के सिंह, वी के सिंह, एस एन सिंह, ए के शुक्ला, पी पी वर्मा, के सी बाजपेयी, अरविंद कुमार व राम गोपाल के साथ सैकड़ों सहयोगियों एवं वनाधिकारियों ने बैकुंठ धाम पहुँच कर चंद्र भवन को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

चंद्र भवन बाँदा के मूल निवासी थे एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से 1983 उत्तर प्रदेश वन सेवा बैच में सेलेक्ट होकर सहायक वन संरक्षक लखनऊ सहित डी.एफ.ओ हमीरपुर जैसे महत्वपूर्ण पद से सेवा निवृत्त हुए, हमीरपुर में अपने कार्यकाल में खनन माफ़ियाओं पर सख्त कार्यवाही हेतु इन्हें याद किया जाता है, ये किसी भी राजनैतिक दबाव से न झुकते हुए खनन माफ़ियाओं के अवैध कारोबार पर कठोर कार्यवाही हेतु जाने जाते रहे।

अभूतपूर्व कार्य

चंद्र भवन अपने सेवा काल में शासनादेशों के ज्ञान एवं संकलन हेतु उत्कृष्टता प्राप्त थे। उनकी उत्तर प्रदेश वन विभाग के मैनुअल को अद्यावधिक स्थिति में तैयार करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही। चंद्र भवन ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में वन सेवा एवं उत्तर प्रदेश राज्य वन सेवा की बेहतरी के लिए अभूतपूर्व कार्य किये थे। उतर प्रदेश वन विभाग एवं वन सेवा संवर्ग सदैव उनके समर्पण हेतु उन्हें याद रखेगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story