×

Lucknow News: लोहिया संस्थान का स्थापना दिवस 13 सितंबर को, 10 डॉक्टरों को किया जाएगा सम्मानित

Lucknow News: निदेशक डॉ. सीएम सिंह का कहना है कि लोहिया संस्थान का स्थापना दिवस समारोह गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा। यहां पिछले साल की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया जाएगा।

Abhishek Mishra
Published on: 10 Sept 2024 4:45 PM IST
Lucknow News: लोहिया संस्थान का स्थापना दिवस 13 सितंबर को, 10 डॉक्टरों को किया जाएगा सम्मानित
X

Lucknow News: राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का चौथा स्थापना दिवस 13 सितंबर को मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। संस्थान की ओर से उन्हें आमंत्रण भेजा गया है। एमबीबीएस छात्र, डॉक्टर और मरीजों को स्थापना दिवस पर उपहार भेंट किए जाएंगे।

सीएम हो सकते हैं मुख्य अतिथि

निदेशक डॉ. सीएम सिंह का कहना है कि लोहिया संस्थान का स्थापना दिवस समारोह गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा। यहां पिछले साल की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हो सकते हैं। समारोह में मुख्य रूप से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा होंगे।

डॉक्टरों को किया जाएगा सम्मानित

निदेशक ने बताया कि चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। 10 डॉक्टरों को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इसके लिए डॉक्टरों की लिस्ट फाइल की जा चुकी है। शहीद पथ स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल के निकट 15 तल का ब्वॉज छात्रावास बनकर तैयार हो गया है। इसमें 326 छात्र रह सकेंगे। इसके अलावा यहीं पर 10 तल का टाइफ-4 फैकल्टी आवास भी बनकर तैयार हो गया है। करीब 40 फैकल्टी यहां रह सकेंगी। इन दोनों भवनों का शुभारंभ होगा। इससे डॉक्टर व छात्रों के रहने की समस्या का समाधान काफी हद तक होगा।

इमरजेंसी में होंगे 112 बेड

डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए ट्रॉयज एरिया में बेड बढ़ाए गए हैं। 30 बेड का इजाफा किया गया है। ट्रॉयल के रूप में इसे शुरू किया गया है। अभी 22 बेड ट्रॉयज एरिया में थे। अब 52 बेड हो गए हैं। इसका भी औपचारिक शुभारंभ स्थापना दिवस समारोह में होगा। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में 60 बेड हैं। कुल 112 बेड इमरजेंसी में हो जाएंगे।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story