×

Lucknow News: केकेसी में मनाया गया संस्थापक दिवस, डिप्टी सीएम बोले- कॉलेज से आत्मीय लगाव

Lucknow News: श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय (केकेसी) में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि रहे।

Abhishek Mishra
Published on: 16 March 2024 5:05 PM IST
Founders Day celebrated in KKC
X

केकेसी में मनाया गया संस्थापक दिवस, डिप्टी सीएम बोले- कॉलेज से आत्मीय लगाव: Photo- Newstrack

Lucknow News: श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय (केकेसी) में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने समारोह में छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। यहां विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

Photo- Newstrack

केकेसी से मेरा आत्मीय जुड़ाव - डिप्टी सीएम

केकेसी के नवीन भवन स्थित उत्सव स्थल में शनिवार को संस्थापक दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि "1917 में स्थापित संस्था ने आधुनिकता के साथ तालमेल बैठाकर समकक्ष महाविद्यालयों में अपना एक विशेष स्थान बनाया है। अस्सी के दशक में यहां के हालात अलग थे। लेकिन 1990 से विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कॉलेज ने अच्छा काम किया है। उन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियों के लिए प्रबंध तंत्र और शिक्षकों की सराहना की। डिप्टी सीएम ने कहा कि "महाविद्यालय से पुराना और आत्मीय जुड़ाव है। भविष्य में महाविद्यालय के विकास एवं संचालन से जुड़े कार्य के लिए पूरा सहयोग करेंगे। महाविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट में पूरी मदद करेंगे। छात्र-छात्राओं को मेहनत के परिणाम स्वरूप ही आज मेडल मिले हैं। सभी को आगे आकर राष्ट्र के लिए स्वयं को समर्पित करना चाहिए।"

Photo- Newstrack

अमन को मिला अध्यक्ष पदक

समारोह में अमन स्वर्णकार को अध्यक्ष पदक, सुष्मिता सन्यवाल को प्राचार्य पदक से सम्मानित किया गया। बता दें कि एलयू के दीक्षांत समारोह में अमन स्वर्णकार को छह मेडल मिले थे। कैडेट यशवेन्द्र विश्वकर्मा और गगनदीप कौर को बेस्ट एनसीसी कैडेट, हर्षवर्धन को बेस्ट एनएसएस वालंटियर, हर्ष सिंह और ज्योति माली को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन का अवार्ड दिया गया। सौम्या शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रतिभा का अवार्ड मिला। यहां कुल 62 पदक वितरित किए गए। पिछले साल सेवानिवृत हुए शिक्षक, प्रो. मीता साह और प्रो. एसएलए खान को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने मेडल हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिए।

विद्यार्थियों को बांटे स्मार्ट फोन

संस्थापक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पिछले साल उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को मोबाइल दिए गए हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डिप्टी सीएम ने समारोह में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया। इस मौके पर ज्योति किरण एवं जर्नल, कॉमर्स टुडे, टॉर्च बेयर्र्स, विचार, लॉ रिव्यू और साइंस रिवीलिएशन का भी विमोचन हुआ।

कॉलेज में फिल्म केंद्र की होगी स्थापना

प्राचार्य प्रो. विनोद चंद्रा ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सबके समक्ष पेश की। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में मीडिया एवं फिल्म केंद्र की स्थापना होगी। गांधियन स्टडीज और सेंटर फॉर चाइल्ड एंड यूथ डेवलपमेंट विषयों पर भी महाविद्यालय में कोर्स आरंभ किए जाएंगे। प्राचार्य ने बताया कि मेधा संवर्धन और दिव्यांकुर को बड़े कैनवस पर लाया जाएगा। प्रदेश स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सराहना की। बड़े व्यावसायिक संगठनों के साथ प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग के एमओयू किए जाएंगे। कॉलेज में राजकीय सहयोग से एक इनक्यूबेशन सेंटर और एक्सपोर्ट इंपोर्ट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पायल गुप्ता ने किया। उप प्राचार्य प्रो. केके शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीएन मिश्र, मंत्री प्रबंधक जीसी शुक्ला, उपाध्यक्ष गोपाल नारायण मिश्र, सहायक मंत्री प्रबंधक सन्मय शुक्ला, सदस्य माधव लखवानी समेत शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story